Hindi

2024 में भी कांजीवरम साड़ी का रहा ट्रेंड, हर वुमन लगीं खूबसूरत

Hindi

रॉयल गोल्डन

गोल्डन रंग की कांजीवरम साड़ी हमेशा से ही शाही अंदाज का प्रतीक रही है। प्योर जरी का काम इस तरह की साड़ी में किया जाता है।इसे शादी या किसी बड़े फंक्शन में पहनें और रॉयल लुक पाएं।

Image credits: Instagram
Hindi

रेड एंड गोल्डन कांजीवरम साड़ी

साउथ की ज्यादातर दुल्हन ने साल 2024 में रेड और गोल्डन मिक्स कांजीवरम साड़ी में शादी के बंधन में बंधीं। पूरी साड़ी पर गोल्डन जरी से खूबसूरत डिजाइन बनाए जाते हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

गोल्डन और मैरुन मिक्स कांजीवरम साड़ी

गोल्डन साड़ी के बॉर्डर को मैरुन रखकर इसकी खूबसूरती बढ़ाई जाती है। टेक्चर वाली साड़ी में गोल्डन और मैरुन का खूबसूरत संगम कारीगर कराते हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

ग्रीन एंड गोल्ड शेड्स कांजीवरम साड़ी

यंग महिलाओं को कुछ इस तरह का कांजीवरम साड़ी पसंद आता है। ग्रीन और गोल्डन जरी साड़ी को आप किसी भी ओकेजन पर कैरी कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

स्काई ब्लू एंड सिल्वर जरी वर्क कांजीवरम साड़ी

स्काई कलर की कांजीवरम साड़ी पर सिल्वर जरी का सुंदर वर्क किया गया है। साल 2024 में इस तरह की साड़ी भी काफी महिलाओं ने खरीदी। 

Image credits: Instagram
Hindi

व्हाइट एंड गोल्डन कांजीवरम साड़ी

टेक्चर वाली व्हाइट कांजीवरम साड़ी का पल्लू और बॉर्डर गोल्डन रखा गया है। प्योर जरी वर्क इस साड़ी पर किया गया है। असली कांजीवरम साड़ी खरीदने के लिए महिलाओं ने खूब खर्च किए। 

Image credits: Getty

लड़कियों से थोड़ा पीछे! लेकिन लड़कों में खूब पॉपुलर रहे 6 Makeup Trend

खुले बाल हुए आउट ऑफ फैशन, ट्रेंडी लुक के लिए बनाएं गोटा पट्टी चोटी

सस्ती साड़ी की दीवानी 'Pushpa' की वाइफ ! कीमत बस 500रु से शुरू

तीखी लाल मिर्ची से दिखेंगे तेवर! चुनें पलक तिवारी से 7 Red Dress