आप अलग-अलग कलर की बनारसी साड़ी को मिलवाकर इस तरह का मल्टी लेयरिंग वाला कलीदार लहंगा बनवा सकती हैं। इसकी आउटलाइन पर गोटा लगवाकर लहंगे की खूबसूरती बढ़ाएं।
हल्दी और मेहंदी फंक्शन के लिए इस तरह के लाइटवेट लहंगा परफेक्ट रहेंगे। आप सस्ते में पुरानी फ्लोरल प्रिंट ऑर्गेंजा साड़ी से ऐसा लहंगा बनवा सकती हैं। साथ में नेट दुपट्टा कैरी करें।
आप इस तरह के आर्ट वर्क हैंडक्राफ्ट फैब्रिक को लेकर ऐसा लहंगा सिलवा सकती हैं। इसे आप कई कलर की चोली या क्रॉप टॉप के साथ वियर करके ग्लैमरस लुक पा सकती हैं।
जॉर्जेट और शिफॉन फैब्रिक वाले लहंगा लाइटवेट होते हैं और इनको कैरी करना आसान होता है। आप बुटीक से इस तरह का लाइटवेट प्रिंटेड शिफॉन लहंगा बनवा सकती हैं। साथ में मैचिंग श्रग बनवाएं।
सितारों वाली साड़ियों पहनने में भारी होती हैं ऐसे में आप चाहें तो इनसे लहंगा बनवा सकती हैं। इस तरह का कलीदार सीक्विन और फ्रिल पैटर्न वाला लहंगा आपको पार्टी वियर लुक देगा।