बुटीक वाली आंटी से सिलवाएं Lehenga Design, हल्दी-मेहंदी में करेंगी रॉक
Other Lifestyle Dec 13 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:pinterest
Hindi
कलीदार बनारसी लहंगा डिजाइन
आप अलग-अलग कलर की बनारसी साड़ी को मिलवाकर इस तरह का मल्टी लेयरिंग वाला कलीदार लहंगा बनवा सकती हैं। इसकी आउटलाइन पर गोटा लगवाकर लहंगे की खूबसूरती बढ़ाएं।
Image credits: pinterest
Hindi
फ्लोरल प्रिंट ऑर्गेंजा लहंगा
हल्दी और मेहंदी फंक्शन के लिए इस तरह के लाइटवेट लहंगा परफेक्ट रहेंगे। आप सस्ते में पुरानी फ्लोरल प्रिंट ऑर्गेंजा साड़ी से ऐसा लहंगा बनवा सकती हैं। साथ में नेट दुपट्टा कैरी करें।
Image credits: pinterest
Hindi
आर्ट वर्क हैंडक्राफ्ट लहंगा
आप इस तरह के आर्ट वर्क हैंडक्राफ्ट फैब्रिक को लेकर ऐसा लहंगा सिलवा सकती हैं। इसे आप कई कलर की चोली या क्रॉप टॉप के साथ वियर करके ग्लैमरस लुक पा सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
लाइटवेट प्रिंटेड शिफॉन लहंगा
जॉर्जेट और शिफॉन फैब्रिक वाले लहंगा लाइटवेट होते हैं और इनको कैरी करना आसान होता है। आप बुटीक से इस तरह का लाइटवेट प्रिंटेड शिफॉन लहंगा बनवा सकती हैं। साथ में मैचिंग श्रग बनवाएं।
Image credits: pinterest
Hindi
सीक्विन वर्क फ्रिल लहंगा
सितारों वाली साड़ियों पहनने में भारी होती हैं ऐसे में आप चाहें तो इनसे लहंगा बनवा सकती हैं। इस तरह का कलीदार सीक्विन और फ्रिल पैटर्न वाला लहंगा आपको पार्टी वियर लुक देगा।