Hindi

Old Saree से बनवाएं अपग्रेड ड्रेस, करिश्मा कपूर से लें 7 Trendy Ideas

Hindi

पेंसिल धोती स्कर्ट विद ब्लेजर

आप किन्हीं दो साड़ियों को सेम कलर या कंट्रास्ट कलर में लेकर पेंसिल धोती स्कर्ट और ब्लेजर बनवा सकती हैं। स्कर्ट के लिए सिल्क या साटन और ब्लेजर पर ब्रोकेड-बनारसी फैब्रिक का यूज करें।

Image credits: instagram
Hindi

सीक्विन सितारा शरारा सेट

शॉर्ट कुर्ती या टॉप के साथ फ्लेयर्ड शरारा स्टनिंग लगते हैं। आप अपनी किसी सीक्विन या सितारा साड़ी के साथ ऐसा आउटफिट बनवा सकती हैं। ये आपको एकदम पार्टी वियर वाइब देगा।

Image credits: instagram
Hindi

प्लेन स्कर्ट विद पेंप्लम टॉप

साटन से लेकर जॉर्जेट फैब्रिक में आप प्लेन साड़ी लेकर लॉन्ग स्कर्ट बनवाएं। साथ में सितारा साड़ी से पेंप्लम टॉप सिलवाएं। ये कॉम्बिनेशन आपको स्टनिंग लुक देगा।

Image credits: instagram
Hindi

पोल्का मिरर पैंट सूट सेट

किसी सिंगल कलर साड़ी को लेकर आप करिश्मा कपूर की तरह ऐसा पोल्का मिरर कढ़ाई या सितारा वर्क साड़ी में पैंट सूट सेट बनवा सकती हैं। इसके साथ में प्लेन शर्ट वियर करें।

Image credits: instagram
Hindi

एंकल लेंथ धोती विद लॉन्ग टॉप

स्टनिंग लुक के साथ आप प्लेन एंकल लेंथ धोती किसी सादा साड़ी से बनवा सकती हैं। साथ में प्रिंटेड लॉन्ग टॉप बनवाएं। ये आपके लुक में चार चांद लगा देगा।

Image credits: instagram
Hindi

लहंगा लॉन्ग स्कर्ट विद जैकेट

किसी नेट की साड़ी से आप इस तरह की फ्लोई लाइटवेट लहंगा लॉन्ग स्कर्ट सिलवा सकती हैं। इसके साथ में जैकेट स्टाइल वाला टॉप बनवाएं। ये कॉम्बिनेशन लुक में चार चांद लगा देगा।

Image credits: instagram
Hindi

एंब्रायडरी श्रग और साटन आउटफिट

करिश्मा कपूर की तरह आप ऐसा एंब्रायडरी श्रग और साटन आउटफिट सिलवा सकती हैं। इसमें शर्ट पैटर्न टॉप के साथ जिग-जैक स्कर्ट सिलवाएं। साथ में नेट वाला शीयर श्रग मैच करें।

Image credits: instagram

Girls का रूप लगेगा सुहाना! जब चुनेंगी 7 ट्रांसपेरेंट नेट White Saree

बुटीक वाली आंटी से सिलवाएं Lehenga Design, हल्दी-मेहंदी में करेंगी रॉक

2024 में भी कांजीवरम साड़ी का रहा ट्रेंड, हर वुमन लगीं खूबसूरत

लड़कियों से थोड़ा पीछे! लेकिन लड़कों में खूब पॉपुलर रहे 6 Makeup Trend