हल्दी के बाद इन चीजों से रहें दूर, वरना ग्लो गायब और चेहरा पड़ेगा काला
Other Lifestyle Dec 01 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:instagram
Hindi
हल्दी लगने के बाद क्या ना करें?
शादी में हल्दी सेरेमनी एक खास रस्म होती है। ताकि दुल्हन का चेहरे का निखार और ज्यादा बढ़ जाए। लेकिन आपको हल्दी लगने के बाद क्या ना करें ये जान लेना बहुत जरूरी होता है।
Image credits: social media
Hindi
साबुन लगाएं या नहीं?
हल्दी लगने के तुरंत बाद आपको किसी भी तरह के साबुन या फिर फेस वॉश का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। इससे आपकी स्किन डार्क हो जाएगी।
Image credits: instagram
Hindi
केमिकल प्रोडक्ट का इस्तेमाल
हल्दी लगने के बाद फेस पर पीला नजर आने लगता है। ऐसे में जब आप केमिकल प्रोडक्ट का इस्तेमाल करेंगी। जैसे- फेस वॉश, ऑयली क्रीम, सीरम वैगरह तो इससे स्किन और ज्यादा डल नजर आने लगती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
ऑयल लगाकर करें साफ
जब तक आपके चेहरे से हल्दी छूटे कुछ समय न बीत जाए। इसके बाद आप अच्छे से पानी से चेहरे को साफ करके ऑयल लगाकर साफ करके फिर इनका इस्तेमाल कर सकती हैं।
Image credits: social media
Hindi
मेकअप का इस्तेमाल
आजकल हल्दी के बाद फोटो सेशन होता है। इसके लिए हम अपना मेकअप कर लेते हैं। लेकिन इससे आपकी स्किन टोन में बदलाव आ सकते हैं। इसलिए मेकअप का इस्तेमाल करने से पहले एक्सपर्ट की सलाह लें।