Hindi

पेटीकोट के बिना पहनें साड़ी, Last Min इज्जत बचाने वाले Hacks

Hindi

बिना पेटीकोट कैसे पहनें साड़ी

पेटीकोट भूल गईं? तो कोई चिंता नहीं! यहां जानें आसान तरीके, जो आपको स्टाइलिश लुक देंगे और बिना पेटीकोट के साड़ी पहनने में मदद करेंगे।

Image credits: social media
Hindi

स्कर्ट या स्लिप से काम चलाएं

एक स्कर्ट या सिल्क स्लिप का इस्तेमाल करें। इसे कमर के चारों ओर सही से बांधें और साड़ी के प्लीट्स को टक करें। इससे साड़ी लंबे टाइम तक टिकी रहेगी।

Image credits: social media
Hindi

प्लाजो का उपयोग करें

आप वाइड-लेग पलाजो पर भी साड़ी के नीचे पहन सकती हैं। यह साड़ी को फॉल सपोर्ट देने में मदद करता है। यह आपको मॉडर्न और इंडो-वेस्टर्न लुक देगा।

Image credits: social media
Hindi

जीन्स का उपयोग करें

स्ट्रेट फिट जीन्स के साथ साड़ी को टक करें और इसे बेल्ट के साथ फिक्स करें। यह आपको मॉडर्न और इंडो-वेस्टर्न लुक देगा। साड़ी को पूरे समय सही जगह पर रखता है।

Image credits: pinterest
Hindi

बेल्ट के साथ साड़ी ड्रेप करें

कमर पर एक स्टाइलिश बेल्ट बांधें और साड़ी को उसके अंदर टक करें। बेल्ट को साड़ी के डिजाइन से मैच करें या कंट्रास्ट में रखें। यह लुक आपके कर्व्स को हाइलाइट करता है।

Image credits: social media
Hindi

लेगिंग्स का इस्तेमाल करें

पेटीकोट नहीं है, तो लेगिंग्स एक शानदार ऑप्शन हैं। ये साड़ी को अच्छी ग्रिप देती हैं। कॉटन या जर्सी फैब्रिक की लेगिंग्स चुनें। सुनिश्चित करें कि इसका रंग, साड़ी के साथ मेल खाता हो।

Image credits: social media
Hindi

बॉडीकॉन ड्रेस करेगा काम

अपनी बॉडीकॉन ड्रेस का उपयोग पेटीकोट की जगह करें। ड्रेस का फैब्रिक हल्का हो ताकि साड़ी सही से ड्रेप हो सके। यह आपको मॉडर्न और स्लीक लुक देता है।

Image credits: our own

मां बनने के बाद भी कैसे दिखें स्टाइलिश ? चुनें Rubina Dilaik सी साड़ी

बैकलेस लुक को दें नया ट्विस्ट, बनाएं अनन्या पांडे सी 8 हेयर स्टाइल !

लहसुन-प्याज खाने से लगता है पाप? प्रेमानंद महाराज जी की सुन लों बात

2025 के ट्रेंड को अभी से करें सेट, टेलर से बनवा लें 8 मेटैलिक ब्लाउज