Hindi

500 में दिखेंगे लाखों वाले ठाठ! सोना-चांदी छोड़ पहनें 7 पर्ल Earrings

Hindi

पर्ल इयरकफ

आजकल फैशनेबल इयरकफ का खूब चलन में हैं। सोना-चांदी छोड़ आप भी मोती से सजे इयरकफ 300 के अंदर खरीद सकती हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

हैवी लटकन वाले पर्ल इयररिंग्स

आपने मैटल में ऐसे हैवी लटकन वाले इयररिंग्स जरूर पहने होंगे। आपको पर्ल में भी झुमके के यूनिक डिजाइन मिल सकते हैं। 500 के अंदर मोती के हैवी झुमके खरीदें। 

Image credits: pinterest
Hindi

पर्ल के छोटे इयररिंग्स

आप गोल्ड प्लेटेड इयररिंग्स में भी पर्ल वाली लटकन चुन सकती हैं। छोटे इयररिंग्स देखने में जबरदस्त लुक देते हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

ड्रॉप पर्ल इयररिंग्स

लटकन वाले पर्ल इयररिंग्स वेस्टर्न ड्रेस के साथ फैंसी लुक देंगे। आप ऑनलाइन ऐसे डिजाइन के मोती इयररिंग्स खरीदें और अपने स्टाइल को बदलें। 

Image credits: pinterest
Hindi

अर्ध चंद्रकार पर्ल स्टड्स

पर्ल कफ का अर्ध चंद्रकार स्टड्स डिजाइन किसी भी महिला का दिल चुरा सकता है। इयररिंग में व्हाइट नग चुनें ताकि लुक डबल इनहेंस हो जाए।

Image credits: pinterest
Hindi

नग वाले पर्ल इयररिंग

आप नग में लगे मोती वाले इयररिंग्स भी खास मौके के लिए चुन सकती हैं। फैशनेबल ड्रेस के साथ ऐसे इयररिंग्स मैच कराएं। 

Image credits: pinterest

Hina Khan की 10 हेयरस्टाइल, छोटे बालों को पार्टी के लिए करें Super Set

पूजा फंक्शन से शादी तक, माहौल में मिठास घोल देंगी 7 संतरी साड़ियां!

शादी में भौजाई को गिफ्ट दें गोल्ड, 2G में बनवा लें ट्रेंडी ब्रेसलेट

पंजाबी मां हो मुस्लिम पिता, ऐसे में बेबी बॉय के Z से टॉप-20 यूनिक नाम