Hindi

Hina Khan की 10 हेयरस्टाइल, छोटे बालों को पार्टी के लिए करें Super Set

Hindi

छोटे बालों के लिए 10 हेयरस्टाइल

हिना खान अपने खूबसूरत लुक्स और स्टाइलसेंस के लिए जानी जाती हैं। यहां देखें एक्ट्रेस की 10 बेस्ट पार्टी हेयर स्टाइल, जो छोटे बालों के लिए परफेक्ट रहेंगी।

Image credits: social media
Hindi

हाफ पोनीटेल बन

वेस्टर्न ड्रेसेस के साथ आप इस तरह की स्टाइलिश हेयरस्टाइल बना सकती हैं। इसके लिए आपको अपने बालों में स्ट्रैट करके हाफ पोनीटेल बन बनाना है।

Image credits: Hina Khan/instagram
Hindi

ट्विस्टेड पोनीटेल हेयरस्टाइल

पार्टी वियर के साथ आप इस तरह की ट्विस्टेड पोनीटेल हेयरस्टाइल बना सकती हैं। इसके साथ लंबी ईयर रिंग्स पहनकर आप लुक कंप्लीट कर सकती हैं।

Image credits: Hina Khan/instagram
Hindi

मेसी बन हेयर स्टाइल

ऑफिस पार्टी में बॉसी लुक के लिए आप इस तरह का मेसी बन हेयर स्टाइल बना सकती हैं। इसके साथ आप पर्ल नेकलेस पहनकर स्टाइलिश दिख सकती हैं।

Image credits: Hina Khan/instagram
Hindi

फ्लोरल एसेसरीज लो बन

एक आकर्षक इफ्तार पार्टी लुक के लिए नाजुक फूलों से सजी यह हेयरस्टाइल आपके लुक में चार चांद लगा देगी। आप साड़ी के साथ इस तरह का फ्लोरल एसेसरीज लो बन बना सकती हैं।

Image credits: Hina Khan/instagram
Hindi

सेंटर पफ विद सॉफ्ट कर्ल्स

इंडियन वियर के साथ आप इस तरह के सेंटर पफ विद सॉफ्ट कर्ल्स बना सकती हैं। ये हेयरस्टाइल आपको किसी भी फंक्शन में सबसे डिफरेंट लुक देगी।

Image credits: Hina Khan/instagram
Hindi

फ्रेंच ब्रेड हेयरबेंड पोनीटेल

पार्टी स्टाइल के लिए हेयर एक्सेसरीज नहीं हैं तो आप अपने बालों से ही हेयरबैंड बना सकती हैं। आप इस तरह की फ्रंट में फ्रेंच ब्रेड हेयरबेंड बनाकर पोनीटेल हेयरस्टाइल पा सकती हैं।

Image credits: Hina Khan/instagram
Hindi

फ्रेंच ब्रेड विद सॉफ्ट कर्ल्स

अगर कुछ वेस्टर्न वियर कर रही हैं तो इस तरह की फ्रेंच ब्रेड विद सॉफ्ट कर्ल्स हेयरस्टाइल चुनें। ये आपके आउटफिट में चार चांद लगा देगी साथ ही लुक भी उभरकर सामने आएगा।

Image credits: Hina Khan/instagram
Hindi

बो हेयर स्टाइल

स्टाइलिश लुक के लिए आप हिना की तरह बो हेयर स्टाइल बना सकती हैं। इसके लिए आप बालों में हाफ पार्टिशन करके इसमें स्टाइलिश बो लगा सकती हैं।

Image Credits: Hina Khan/instagram