Hindi

Chanderi Silk Suit लगेंगे एलिगेंट और रिच, जल्दी चुन लें लेटेस्ट डिजाइन

Hindi

प्लेन चंदेरी सिल्क शरारा

मोनोक्रॉम पैटर्न के चंदेरी सिल्क सूट काफी ट्रेंड हैं और इस तरह के सादा सिंपल चंदेरी शरार भी आप कई सारे खास मौके पर वियर कर सकती हैं। हालांकि दुपट्टा हैवी रखेंगी तो खूब ग्रेस आएगा।

Image credits: pinterest
Hindi

गोल्डन मोटिफ्स चंदेरी सिल्क सूट

ऐसे गोल्डन मोटिफ्स चंदेरी सिल्क सूट डिजाइन आपको जहां न्यू लुक देंगे तो वहीं ये भीड़ से भी अलग नजर आएंगी। यह ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही जगहों आपको 1500 तक की कीमत में मिल जाएगा।

Image credits: pinterest
Hindi

सिल्वर गोटा हाईलाइट चंदेरी सिल्क सूट

अगर आपको सोबर और सटल लुक के लिए सूट चाहिए तो ऐसे सिल्वर गोटा हाईलाइट चंदेरी सिल्क सूट आजमा सकती हैं। ये प्लेन लुक में आता है और सिर्फ नेकलाइन व स्लीव्स पर वर्क मिलेगा।

Image credits: pinterest
Hindi

पर्ल वर्क चंदेरी सिल्क सूट

यह सूट पर्ल वर्क के साथ है। इस सूट के साथ पेंट स्टाइल में प्लेन है और सिर्फ कुर्ते पर काम किया गया है। इस तरह के सूट, ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगहों से सस्ते दाम में खरीद सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

थ्रेड एम्ब्रायडरी चंदेरी सिल्क सूट

आप सिंपल लुक चाहती हैं तो इस तरह का थ्रेड एम्ब्रायडरी चंदेरी सिल्क सूट वियर कर सकती हैं। ब्राइट कलर में ऐसे पैटर्न आपको गॉर्जियस लुक देंगे। इस तरह का सूट 1500 तक में खरीद सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

हैंडक्राफ्ट चंदेरी सिल्क प्लाजो सूट

आप इस तरह हैंडक्राफ्ट चंदेरी सिल्क प्लाजो सूट वियर कर सकती हैं। ये लाइट वेट में होकर भी हैवी लुक देते हैं। ऐसे सूट आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही जगहों से खरीद सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

एंब्रायडरी+गोटा पट्टी सूट

चंदेरी सूट में आपको ऐसा हैवी एंब्रायडरी+गोटा पट्टी वर्क भी मिल जाएगा। आप ऐसे पैटर्न लेकर शादी, मेहंदी या हल्दी फंक्शन अटेंड कर सकती हैं और इसमें दुपट्टा कोटा सिल्क में है।

Image credits: pinterest

पापा की पुरानी शर्ट से फैशन को दे नया मोड़, बनवाएं 8 स्टाइलिश ड्रेस

सर्दियों में Workout Look बढ़ा देगा पारा! पहनें 7 फुल स्लीव Crop Top

सोना-चांदी नहीं, लक्ष्मी को प्रिय इस सस्ती चीज को पहन बन सकते हैं अमीर

टिशू साड़ी की बढ़ जाएगी शान करें ये हेयर स्टाइल, लगेंगी चांद का टुकड़ा