Hindi

सर्दियों में Workout Look बढ़ा देगा पारा! पहनें 7 फुल स्लीव Crop Top

Hindi

सर्दियों में पहनें फुल स्लीव क्रॉप टॉप

आप सर्दियों के मौसम में वर्कआउट लुक को खास तरीके से इनहेंस कर सकती हैं। स्पोर्ट्स ब्रा से थोड़ा हटकर फुल स्लीव वाली क्रॉप टॉप चुनें। साथ में मैचिंग जैकेट भी पहन सकती हैं। 

Image credits: pinterst
Hindi

लॉन्ग स्लीव टॉप

आप थंब लूप वाली लॉन्ग स्लीव की टॉप भी वर्कआउट के लिए खरीद सकती हैं। टॉप के अंदर स्पोर्ट्स ब्रा पहनें ताकि एक्सरसाइज के दौरान ब्रेस्ट को प्रॉपर सपोर्ट मिले। 

Image credits: pinterst
Hindi

हाई नेक क्रॉप टॉप

आप चेन वाली हाईनेक क्रॉप फुल स्लीव टॉप पहन काफी ग्लैमरस दिख सकती हैं। साथ में मैचिंग लैगिंग पेयर करें और अपने जिम लुक को क्लासी बनाएं। 

Image credits: pinterst
Hindi

डबल नेकलाइन टॉप

अगर वर्कआउट में स्टाइलिश लुक चाहिए तो आपको डबल नेकलाइन टॉप वियर करनी चाहिए। फिगर फ्लॉन्ट करने के लिए ऐसी क्रॉप टॉप पहनी जा सकती हैं। 

Image credits: pinterst
Hindi

रिप्ड हॉल्टर लॉन्ग स्लीव क्रॉप टॉप

अगर आप स्पोर्ट्स ब्रा के साथ ही फुल स्लीव टॉप का कॉम्बिनेशन पाना चाहती हैं तो रिप्ड हॉल्टर लॉन्ग स्लीव क्रॉप टॉप खरीदें। 1000 रु के अंदर मिल जाएंगी। 

Image credits: pinterst
Hindi

कटआउट क्रॉप टॉप

फैशनेबल लुक को इनहेंस करना चाहती हैं तो कटआउट क्रॉप टॉप भी बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती है। आप साथ में कंट्रास्ट कलर की लैगिंग भी पहन सकती हैं। 

Image credits: pinterst
Hindi

सेमी सर्कल क्रॉप टॉप

अगर आपने अब तक स्टाइलिश जिम लुक टॉप नहीं खरीदी हैं तो सेमी सर्कल क्रॉप टॉप वाले पैटर्न एक बार चेक करके देखें। 

Image credits: pinterst

सोना-चांदी नहीं, लक्ष्मी को प्रिय इस सस्ती चीज को पहन बन सकते हैं अमीर

टिशू साड़ी की बढ़ जाएगी शान करें ये हेयर स्टाइल, लगेंगी चांद का टुकड़ा

रोका में पहनें Nimrat Kaur से Lehenga, BF को होगा गुड़ नाल इश्क मीठा!

साड़ी-सूट में फ्रंट लगता है फ्लैट, इन 5 हैक्स से मिलेगा बोल्ड फिगर