Hindi

रोका में पहनें Nimrat Kaur से Lehenga, BF को होगा गुड़ नाल इश्क मीठा!

Hindi

जरी वर्क जॉर्जेट लहंगा

रोका यानि ठाका फंक्शन में आप इस तरह का लहंगा वियर कर सकती हैं। यह लहंगा लाइट कलर में है और जॉर्जेट फैब्रिक में है। लहंगे पर बेहद खूबसूरत एम्ब्रॉयडरी और सेकुइंस वर्क किया है। 

Image credits: Nimrat Kaur/instagram
Hindi

मोटिफ्स सिल्क लहंगा

अगर आप कुछ न्यू ट्राई करने का सोच रही हैं तो इस तरह का मोटिफ्स सिल्क लहंगा चुन कर सकती हैं। ऐसा लहंगा, ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही जगहों से 3,000 रु की कीमत में खरीद सकती हैं। 

Image credits: Nimrat Kaur/instagram
Hindi

सीक्विन वर्क हैवी लहंगा

यह लहंगा नेट में है और इसमें बेहद ही खूबसूरत सीक्विन वर्क किया गया है। इसके बाद मैचिंग पेस्टल कलर की चोली है आपके लुक को स्टाइलिश बना देगा। 

Image credits: Nimrat Kaur/instagram
Hindi

मल्टी कलर एंब्रायडरी ऑर्गेंजा लहंगा

लाइट कलर के लहंगे में न्यू लुक पाने के लिए आप इस तरह का मल्टी कलर एंब्रायडरी ऑर्गेंजा लहंगा भी चुन सकती हैं। जो न्यू लुक पाने के लिए बेस्ट है। 

Image credits: Nimrat Kaur/instagram
Hindi

फ्लोरल प्रिंट हाई स्लिट लहंगा

यह शिफॉन लहंगा, कीहोल हॉल्टर नेक ब्लाउज के साथ स्टनिंग लग रहा है। इस फ्लोरल प्रिंट हाई स्लिट लहंगा में निम्रत स्टनिंग लग रही हैं। न्यू लुक पाने के लिए दुपट्टा स्किल कर सकती हैं।

Image credits: Nimrat Kaur/instagram

साड़ी-सूट में फ्रंट लगता है फ्लैट, इन 5 हैक्स से मिलेगा बोल्ड फिगर

सुहाग की निशानी को दें ट्रेंडिंग लुक, ट्राई करें धागे वाले मंगलसूत्र

250 रु में लगें लखपति ! इन गोल्ड प्लेटेड बैंगल्स से पाएं रॉयल लुक

Nita Ambani-Isha Ambani का बॉसी रुबाब, इंडो-वेस्टर्न संग छाए कीमती Bag