बन चाहे छोटा हो या बड़ा इस तरह से खूब सारा फ्लावर लगाकर आप बन को और ज्यादा खूबसूरत बना सकते हैं। टिशू साड़ी में बन और उसके ऊपर इस तरह के फूल साड़ी और पूरे लुक को खूबसूरत बनाती है।
मेसी बन कुछ ही समय में बन जाता है और यह बनने के बाद चेहरे पर खूब जचता है। टिशू साड़ी के लिए हेयर स्टाइल में कुछ समझ न आए तो आप इस तरह से मेसी बन बनाएं और साड़ी को नया लुक दें।
बीच से सीधा मांग निकालकर बालों को हल्का वेवी या फिर कर्ल करें। टिशू साड़ी में वेवी या कर्ल हेयर बहुत अच्छे लगते हैं।
स्लीक बन आजकल ट्रेंड में है, ऐसे में आप भी टिशू साड़ी में स्लीक बन बनाकर पीछे से गजरा लगा सकती हैं। ये आपको मॉर्डन और ट्रेडिष्नल दोनों ही लुक देगा।
आगे से बालों को थोड़ा फोल्ड करते हुए दोनों तरफ क्लीप लगा लें और बालों को हल्का कर्ल करें। आप चाहें तो सामने से बालों को मेसी भी कर सकते हैं।