Hindi

टिशू साड़ी की बढ़ जाएगी शान करें ये हेयर स्टाइल, लगेंगी चांद का टुकड़ा

Hindi

टिशू साड़ी में करें ये हेयर स्टाइल

Image credits: Pinterest
Hindi

बन विथ फ्लावर

बन चाहे छोटा हो या बड़ा इस तरह से खूब सारा फ्लावर लगाकर आप बन को और ज्यादा खूबसूरत बना सकते हैं। टिशू साड़ी में बन और उसके ऊपर इस तरह के फूल साड़ी और पूरे लुक को खूबसूरत बनाती है।

Image credits: Pinterest
Hindi

मेसी बन

मेसी बन कुछ ही समय में बन जाता है और यह बनने के बाद चेहरे पर खूब जचता है। टिशू साड़ी के लिए हेयर स्टाइल में कुछ समझ न आए तो आप इस तरह से मेसी बन बनाएं और साड़ी को नया लुक दें। 

Image credits: Pinterest
Hindi

ओपन पार्टेड वेवी हेयर

बीच से सीधा मांग निकालकर बालों को हल्का वेवी या फिर कर्ल करें। टिशू साड़ी में वेवी या कर्ल हेयर बहुत अच्छे लगते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

स्लीक बन

स्लीक बन आजकल ट्रेंड में है, ऐसे में आप भी टिशू साड़ी में स्लीक बन बनाकर पीछे से गजरा लगा सकती हैं। ये आपको मॉर्डन और ट्रेडिष्नल दोनों ही लुक देगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

ओपन हेयर विथ फ्रंट फोल्ड

आगे से बालों को थोड़ा फोल्ड करते हुए दोनों तरफ क्लीप लगा लें और बालों को हल्का कर्ल करें। आप चाहें तो सामने से बालों को मेसी भी कर सकते हैं।

Image Credits: Pinterest