Hindi

पापा की पुरानी शर्ट से फैशन को दे नया मोड़, बनवाएं 8 स्टाइलिश ड्रेस

Hindi

वी नेक लॉन्ग टॉप

शर्ट की कॉलर को हटाकर आप वी नेक टॉप डिजाइन करा सकती हैं। बाजू को काटकर आप वहां पर इलास्टिक लगवा कर हाफ स्लीव्स बनवा सकती हैं। जींस के साथ इस तरह के टॉप अच्छे लगते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

काफ्तान टॉप

पापा की शर्ट के साथ आप कुछ इस तरह का एक्सपेरिमेंट भी कर सकती हैं।  साइड में बो बनवाएं। इस तरह के टॉप को आप जींस या लॉन्ग स्कर्ट के साथ पहन सकती हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

टी-शर्ट के साथ शर्ट जोड़े

बोरिंग टी-शर्ट को भी नया लुक देने के लिए आप शर्ट को कुछ इस तरह से जोड़ सकती हैं। बाजू पर और नीचे आप शर्ट को काट कर जोड़ दें। ये हैक आपके बोरिंग टीशर्ट को कलरफुल बना देगा।

Image credits: pinterest
Hindi

कुर्ती या ट्यूनिक

शर्ट से आप कुर्ती और ट्यूनिक भी बनवा सकती हैं। इन दो डिजाइन को देखकर पापा की पुरानी शर्ट निकालें और टेलर भैया के पास लेकर जाएं। 200 रुपए की सिलाई में शानदार ड्रेस तैयार हो जाएगी।

Image credits: pinterest
Hindi

क्रॉप टॉप

शर्ट को नीचे से छोटा करके आप अपने लिए क्रॉप टॉप बनवा सकती हैं। कॉलर को कुछ इस अंदाज में भी लुक दे सकती हैं। जींस या स्कर्ट के साथ क्रॉप टॉप शानदार लगेगी।

Image credits: pinterest
Hindi

शर्ट ड्रेस

अगर पापा की शर्ट लंबी है तो फिर आप उसे शर्ट ड्रेस बनाकर पहन सकती हैं। शर्ट के ऊपर से एक चौड़ी पट्टी वाली बेल्ट लगाएं। इसे स्लीक बूट्स के साथ पहनें।

Image credits: pinterest
Hindi

लेग लेंथ स्कर्ट

घर पर पहनने के लिए आप पुरानी शर्ट को कुछ इस तरह भी इस्तेमाल कर सकती हैं। ऊपर से काटकर आप स्कर्ट का शेप दें। इसके साथ इलास्टिक जोड़ें। यह स्टाइलिश और कंफर्टेबल लुक क्रिएट करेगा। 

Image credits: pinterest

सर्दियों में Workout Look बढ़ा देगा पारा! पहनें 7 फुल स्लीव Crop Top

सोना-चांदी नहीं, लक्ष्मी को प्रिय इस सस्ती चीज को पहन बन सकते हैं अमीर

टिशू साड़ी की बढ़ जाएगी शान करें ये हेयर स्टाइल, लगेंगी चांद का टुकड़ा

रोका में पहनें Nimrat Kaur से Lehenga, BF को होगा गुड़ नाल इश्क मीठा!