Hindi

छठ पर बिखरेंगी छठा, जब सिंपल साड़ी-लहंगा छोड़ पहनेंगी राजस्थानी पोशाक

Hindi

दुल्हन की तरह पहनें लाल रंग की पोशाक

अगर शादी के बाद यह आपकी पहली छठ पूजा है और इसमें आप सबसे खूबसूरत दिखना चाहती हैं, तो लाल कलर की पोशाक पहन सकती हैं। जिसमें गोल्डन कलर के जरी का काम है।

Image credits: Pinterest
Hindi

हरे रंग की गोटा लेस पोशाक

ग्रीन कलर भी पूजा के दौरान पहनना बहुत शुभ माना जाता है। आप गोटा पत्ती लेस लगी हुई हरे रंग की पोशाक पहन सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

ऑफ व्हाइट पोशाक डिजाइन

रॉयल और सटल लुक के लिए आप छठ पूजा के दौरान ऑफ व्हाइट कलर की पोशाक पहनें, जिसमें सिल्वर कलर की चौड़ी किरन लेस लगी हुई है। इसके साथ कंट्रास्ट में रूबी ज्वेलरी पहनें।

Image credits: Pinterest
Hindi

दीपिका का राजस्थानी लुक करें रीक्रिएट

दीपिका पादुकोण की तरह छठ पूजा के दौरान आप भी उनकी तरह हैवी एंब्रॉयडरी वर्क किया हुआ लहंगा पहन सकती हैं और उसके साथ लेयर वाला जड़ाऊ हार पहनें।

Image credits: Pinterest
Hindi

शेडेड डबल कलर पोशाक डिजाइन

पिंक और रेड कलर की शेडेड पोशाक आपके लुक में चार चांद लगा सकती हैं। जिसके ऊपर गोल्डन कलर का चौड़ा जरी बॉर्डर भी दिया हुआ है।

Image credits: Pinterest
Hindi

ब्लू पोशाक में लगेंगी एकदम रॉयल राजस्थानी

रॉयल ब्लू कलर दिन की पूजा में बहुत खूबसूरत लगता है। आप छठ पूजा में रॉयल ब्लू कलर की पोशाक पहन सकती हैं। जिस पर बहुत सटल और खूबसूरत जरी वर्क है और चुन्नी में किरन लेस है।

Image credits: Pinterest
Hindi

गुलाबी पोशाक डिजाइन

आप हल्की-फुल्की और लाइट कलर की पोशाक पहनना चाहती हैं, तो पिंक कलर चुन सकती हैं। जिसमें लहंगे में घुटने तक का वर्क किया हुआ है और चुन्नी को राजस्थानी स्टाइल में ड्रेप किया गया है। 

Image Credits: Pinterest