Hindi

Christmas Gift Idea: ₹200 में लाएं Kids के फेस पर स्माइल, चुने 8 गिफ्ट

Hindi

चॉकलेट-कैंडी

क्रिसमस पर सबसे ज्यादा जो गिफ्ट बच्चों को दिया जाता है, वो चॉकलेट और कैंडी है। आप खूबसूरत रैपर में लपेट कर बच्चों को डिफरेंट फ्लेवर का चॉकलेट दें। 

Image credits: social media
Hindi

स्मॉल सॉफ्ट टॉय

स्मॉल सॉफ्ट टॉय आपको 50-80 रुपए मिल जाएंगी। आप बच्चों को क्रिससम पर ऐसे टॉय देकर भी खुश कर सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

हेयर क्लिप एंड बैंड

गर्ल्स चाइल्ड को आप हेयर क्लिप एंड बैंड का सेट गिफ्ट कर सकते हैं। वो इसे बालों में लगाकर खूब खुश होंगी। 200 रुपए में इस तरह का सेट आ जाएंगे।

Image credits: social media
Hindi

इलेक्ट्रिक पॉटरी व्हील रिमूवल

5-7 साल के बच्चों के लिए इलेक्ट्रिंक पॉटरी व्हील रिमूवल बेस्ट गिफ्ट है। आर्ट एंड क्राफ्ट पसंद करने वाले बच्चों को इ तरह का गिफ्ट दें।

Image credits: social media
Hindi

बबल गन

बबल गन का ट्रेंड आजकल जोरो पर है। 200 रुपए से लेकर 2000 तक के बबल गन मार्केट में अवेलेबल है। हर बच्चे को यह गन पसंद आते हैं। अपनी पसंद के मुताबिक आप उन्हें गिफ्ट करें।

Image credits: amazon.in
Hindi

क्रिसमस कप

क्रिसमस कप के साथ आप चॉकलेट या मेकअप किट अपने बड़ी बच्ची को दे सकते हैं। वो उसे अपने डेस्क पर संभालकर रखेंगी। 

Image credits: social media

नोरा फतेही सी 7 साड़ी, गर्ल्स को देगी रीगल+ मॉर्डन लुक

पहली बार घर आ रही है बहू-बेटी, तो यामी गौतम के इन सूट से करें विदाई

ब्लैक से ब्लू तक, शिवांगी जोशी के 7 साड़ी लुक्स जो बदलेगी आपकी स्टाइल!

2025 के 8 हॉटेस्ट नेल आर्ट ट्रेंड्स, कौन सा है आपका फेवरेट?