कम बजट में पाएं महंगा फैशन! नीता अंबानी के 8 साड़ी लुक्स को करें कॉपी
Other Lifestyle Jan 12 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:social media
Hindi
लाइट वेट बॉर्डर बनारसी साड़ी
बनारसी साड़ी का चलन कभी भी आउट ऑफ फैशन नहीं होता है। आप कभी भी इसे स्टाइल सकती हैं। इस तरह की मिलती-जुलती साड़ी आपको मार्केट में 2000-4000 रुपये में आसानी से मिल जाएगी।
Image credits: social media
Hindi
ब्रोकेड पटोला साड़ी
चौड़े बॉर्डर वाली साड़ी आजकल काफी चलन में है और देखने में यह काफी कलरफुल लगती है। इस साड़ी के साथ आप सिल्क फैब्रिक के ब्लाउज को कैरी कर सकती हैं।
Image credits: social media
Hindi
बनारसी स्टाइल हैवी साड़ी
शादी-पार्टी के लिए बनारसी साजड़ी बेस्ट रहती है। ये हैवी लुक देती है। इस तरह की मिलती-जुलती साड़ी आपको मार्केट में लगभग 2000 रुपये से लेकर 3000 रुपये में आसानी से मिल जाएगी।
Image credits: social media
Hindi
एंब्रायडरी वर्क हैवी साड़ी
एंब्रायडरी का फैशन हमेशा लौट-लौटकर आता रहता है। आप कई कलर में ऐसी स्टनिंग एंब्रायडरी वर्क वाली हैवी साड़ी ले सकती हैं। इसके साथ डायमंड ज्वेलरी कैरी करें।
Image credits: social media
Hindi
ऑफ व्हाइट साड़ी लुक
ऑफ व्हाइट कलर की साड़ियां देखने में बेहद सोबर नजर आती है। वैसे इस खूबसूरत साड़ी को नीता अंबानी ने एक इवेंट के लिए कैरी किया था। इससे मिलती-जुलती साड़ी लगभग 4000 कर में मिल जाएगी।
Image credits: social media
Hindi
बॉर्डर स्टाइल जॉर्जेट साड़ी
प्लेन साड़ी हमेशा पहनने में एलिगेंट लगती है। इस तरह की साड़ी के साथ आप टेम्पल ज्वेलरी को स्टाइल कर सकती हैं। साथ ही बालों के लिए आप मेसी लुक वाला हेयर स्टाइल बना सकती हैं।
Image credits: social media
Hindi
बेंज कलर सिल्क साड़ी
आजकल इस तरह की बेंज साड़ी खूब चलन में हैं। इसके साथ आप पर्ल ज्वेलरी को स्टाइल कर सकती हैं। बालों के लिए आप ओपन हेयर स्टाइल को चुनकर स्टाइलिश लुक पाएं।