मॉडर्न तरह से है Makar Sankranti मनाना, बहू-बेटी को गिफ्ट करें 7 साड़ी
Other Lifestyle Jan 11 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:instagram
Hindi
सिंपल वर्क सिल्क साड़ी
अगर आपकी वाइफ, सिस्टर या बहू को भी आजकल सिल्क की साड़ियां काफी पसंद आ रही है, तो प्लेन पैटर्न में आने वाली सिंपल सिल्क साड़ी आप उन्हें गिफ्ट करें। यह हम मौसम के लिए सदाबहार है।
Image credits: Instagram
Hindi
ऑर्गेंजा स्टाइल शिमर साड़ी
शिमर का काम शायद ही कोई लड़की हो जिसे पसंद ना हो। ऐसी साड़ी किसी को भी आप गिफ्ट करते है, तो यकीनन वो आपकी चॉइस की फैन हो जाएंगी। इसमें आप कई आइवरी शेड चुन सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
गोल्डन लहरिया यलो साड़ी
मकर संक्रांति के दिन सबसे ज्यादा यलो साड़ी को पसंद किया जाता है। यह एक स्टाइलिश सिल्क साड़ी है, जो कि आजकल काफी ट्रेंड में है। इसके पल्लू पर आपको जरी का काम किया हुआ मिलेगा।
Image credits: instagram
Hindi
शिमरी सीक्वेन स्टाइल साड़ी
वाइन कलर का फैशन कभी पुराना नहीं होता है। आप शिमरी स्टाइल में इस तरह की सीक्वेन साड़ी भी घर में बहू या बेटी को गिफ्ट में दे सकते हैं। त्योहारों पर ऐसी साड़ियां अच्छी लगती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
प्रिंटेड स्टाइल शिफॉन साड़ी
शिफॉन की साड़ियां महिलाओं को काफी पसंद होती हैं, क्योंकि यह पहनने में काफी कंफर्टेबल और लाइटवेट होती हैं। Makar Sankranti 2024 पर बहुओं को गिफ्ट करने के लिए यह एक अच्छा विकल्प है।
Image credits: Instagram
Hindi
ऑप्शन में रखें टिश्यू साड़ी
इस टिश्यू साड़ी पर आपको जरू का खूबसूरत वर्क देखने को मिलेगा। इसमें प्रिमियम क्वालिटी के फैब्रिक का इस्तेमाल किया गया है, जो कि पहनने में इसे काफी सॉफ्ट व लाइटवेट बनाता है।
Image credits: instagram
Hindi
फ्लोरल प्रिंट जोर्जट साड़ी
यह साड़ी जोर्जट फैब्रिक पर है, जिस पर खूबसूरत और बारीक फ्लोरल प्रिंट है। इसे देखकर कोई भी महिला खुद को इसे ट्राई करने से रोक नहीं सकेगी। इस साड़ी कई यूनिक प्रिंट्स मिल जाएंगे।