Hindi

सिर्फ साड़ी या सूट ही नहीं पार्टी में कॉपी करें दीपिका की 10 ज्वेलरी

Hindi

दीपिका की ज्वेलरी है फैशन स्टेटमेंट

दीपिका पादुकोण न सिर्फ अपनी खूबसूरती के लिए जानी जाती है, बल्कि उनके ड्रेस और उनकी ज्वेलरी भी कमाल होती है। उनका फैशन सेंस टॉप क्लास है, जिससे आप भी आइडिया ले सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

दीपिका पादुकोण की तरह पहने कुंदन ज्वेलरी

कुंदन ज्वेलरी कभी भी आउट ऑफ फैशन नहीं होती है। ऐसे में आप दीपिका के इस लुक से आइडिया लेकर हैवी कुंदन नेकलेस और स्टड इयररिंग्स पहन सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

सिल्वर नेकलेस

किसी भी वेस्टर्न आउटफिट या सूट पर इस तरीके का सिल्वर नेकलेस बहुत स्टाइलिश लगता है। इसके साथ आपको कोई इयररिंग्स कैरी करने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।

Image credits: Instagram
Hindi

वेस्टर्न आउटफिट पर पहनें लॉन्ग इयररिंग्स

किसी भी बॉडीकॉन या शॉर्ट ड्रेस पर स्टनिंग लुक अपनाने के लिए आप दीपिका की तरह गोल्डन हैंगिंग इयररिंग्स पहन सकती हैं। इस तरह के इयररिंग्स वेस्टर्न आउटफिट पर बहुत स्टाइलिश लगेंगे।

Image credits: Instagram
Hindi

कंट्रास्ट ज्वेलरी करें ट्राई

किसी भी ब्लैक व्हाइट साड़ी पर आप इस तरीके की कंट्रास्ट ज्वेलरी पहन सकती हैं। जैसे दीपिका ने ग्रीन कलर के बड़े स्टोन वाले इयररिंग्स इस साड़ी के साथ कैरी किए हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

हैवी ब्लाउज के साथ पहने केवल इयररिंग्स

अगर आप साड़ी या लहंगा कैरी कर रही है और उसका ब्लाउज बहुत ज्यादा हैवी है तो उसके ऊपर आप कंट्रास्ट में सिर्फ एमराल्ड और डायमंड के हैंगिंग इयररिंग्स पहन सकती हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

डायमंड या AD ज्वेलरी

वेस्टर्न या इंडियन आउटफिट दोनों पर इस तरह की डायमंड ज्वेलरी बहुत खूबसूरत लगती है। आप आर्टिफिशियल डायमंड ज्वेलरी भी कैरी कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

कट पीस नेकलेस

आप डीप नेक या ऑफ शोल्डर कोई ड्रेस पहन रही हैं, तो उस पर दीपिका के इस नेकलेस को कैरी कर सकती हैं। जिसमें डायमंड स्ट्रिंग दी हुई है और उसके साथ येलो कलर का बड़ा सा स्टोन लगा हुआ है।

Image credits: Instagram
Hindi

स्टड्स इयररिंग्स

अगर आप हैवी इयररिंग्स नहीं पहनना चाहती और एकदम सोबर और एलिगेंट लुक अपनाना चाहती हैं, तो दीपिका के रॉयल लुक को अपनाते हुए इस तरीके के स्टड इयररिंग्स पहन सकती हैं।

Image credits: Instagram

शादी में लहंगा नहीं धोती और कोल्हापुरी चप्पल पहनी स्वैग में दिखीं इरा

सास का दिल हो जाएगा गार्डन-गार्डन, गिफ्ट दें अनुपमा जसी 10 सादा साड़ी

दोस्त की शादी में लगना है शहजादी, तो खरीदें फतिमा सना शेख सी 10 साड़ी

1 हज़ार से कम है Namrata Malla के अनारकली सूट की कीमत, मिलेगा पूरा सेट