शादी में लहंगा नहीं धोती और कोल्हापुरी चप्पल पहनी स्वैग में दिखीं इरा
Hindi

शादी में लहंगा नहीं धोती और कोल्हापुरी चप्पल पहनी स्वैग में दिखीं इरा

नूपुर शिखरे की हुई आमिर की बेटी
Hindi

नूपुर शिखरे की हुई आमिर की बेटी

आमिर खान की बेटी इरा खान ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड नूपुर शिखरे से 3 जनवरी 2024 को कोर्ट मैरिज की। शादी के बाद दोनों की कई तस्वीरें वायरल हो रही है।

Image credits: Varinder Chawla
स्टाइलिश लुक में नजर आई इरा खान
Hindi

स्टाइलिश लुक में नजर आई इरा खान

इरा खान ने अपने ड्रीम डे के लिए काफी स्टाइलिश लुक अपनाया। उन्होंने महाराष्ट्रियन कल्चर को फॉलो करते हुए पिंक कलर का धोती स्टाइल लहंगा कैरी किया।

Image credits: Varinder Chawla
डबल चुन्नी डालकर पेयर की धोती
Hindi

डबल चुन्नी डालकर पेयर की धोती

इरा ने अपनी धोती का लुक पूरा करने के लिए दो चुन्नी कैरी की। लाइट पिंक कलर की हैवी वर्क की चुन्नी उन्होंने सिर पर डाली। इसके साथ ग्रे कलर की चुन्नी को धोती और शोल्डर पर पिन किया।

Image credits: Our own
Hindi

हैवी ब्लाउज के साथ पेयर की धोती स्टाइल स्कर्ट

इरा ने अपनी धोती स्कर्ट का लुक पूरा करने के लिए नेवी ब्लू कलर की एंब्रॉयडरी वर्क की हुई वी नेक की हैवी चोली पहनी। इसके साथ हैवी नेकलेस, बड़े झुमके और छोटा सा मांग टीका लगाया।

Image credits: Varinder Chawla
Hindi

जूड़ा नहीं खुले बाल में क्यूट लगी इरा खान

इरा खान ने अपने बिग डे के लिए एकदम लाइट और सटल मेकअप किया। बालों को ओपन रखा। उनके रेड कलर के हेयर उनकी आउटफिट पर खूब जच रहे हैं।

Image credits: Varinder Chawla
Hindi

चूड़ी की जगह पहनी स्मार्ट वॉच

इरा खान ने अपने वेडिंग लुक को पूरा करने के लिए हैवी चूड़ा या चूड़ियां नहीं पहनी, बल्कि उन्होंने अपने उल्टे हाथ में काले रंग की बड़ी सी स्मार्ट वॉच कैरी की।

Image credits: Varinder Chawla
Hindi

कूल स्वैग में दिखे नूपुर शिखरे

नूपुर शिखरे भी अपने वेडिंग डे पर किसी बॉलीवुड स्टार से कम नहीं लगे। उन्होंने ब्लू कलर की शेरवानी पहनी, जिसके ऊपर कॉलर और स्लीव्स पर लाइट मिरर वर्क किया हुआ है।

Image credits: Varinder Chawla

सास का दिल हो जाएगा गार्डन-गार्डन, गिफ्ट दें अनुपमा जसी 10 सादा साड़ी

दोस्त की शादी में लगना है शहजादी, तो खरीदें फतिमा सना शेख सी 10 साड़ी

1 हज़ार से कम है Namrata Malla के अनारकली सूट की कीमत, मिलेगा पूरा सेट

नई बहू से लेकर सास तक, सबकी पहली पसंद हैं ये 10 सलवार सूट