हर कोई यह जानना चाहता है कि आखिर दीपिका पादुकोण अपने डेली रूटीन में किन ब्यूटी सीक्रेट्स को फॉलो करती हैं।
Image credits: deepika padukone instagram
Hindi
हाइड्रेटेड रहना
दीपिका अपनी ग्लोइंग स्किन के लिए खुद को हाइड्रेटेड रखती हैं। वह दिनभर खूब पानी पीती हैं। साथ ही एक्ट्रेस स्पा और स्टीम बाथ को भी फॉलो करती हैं।
Image credits: deepika padukone instagram
Hindi
रात का रूटीन
चाहे कुछ भी हो दीपिका रात को सोने से पहले मॉइस्चराइजर लगाना नहीं भूलती हैं। एक्ट्रेस इस दौरान मेकअप को पहले अच्छे से रिमूव कर लेती हैं और फिर मॉइस्चराइजर लगाकर सो जाती हैं।
Image credits: deepika padukone instagram
Hindi
नो मेकअप लुक
दीपिका जिस भी दिन घर पर होती हैं तो वह नोमेकअप लुक में रखती हैं। इस दौरान वह सिर्फ मॉइस्चराइजर और लिपबाम ही लगाती हैं।
Image credits: deepika padukone instagram
Hindi
कराती हैं क्लींजिंग
खूबसूरत बनाने के आजकल फेशियल का डिमांड काफी ज्यादा है। लेकिन दीपिका पार्लर जाकर फेशियल नहीं बल्कि सिर्फ क्लींजिंग ही करवाती हैं।
Image credits: deepika padukone instagram
Hindi
सनस्क्रीन का इस्तेमाल
स्किनकेयर में दीपिका एक्सफोलिएटिंग, क्लींजिंग और रीफिलिंग प्रोजक्ट्स का यूज करती हैं। वह अपनी स्किन को हाइड्रेट रखने के लिए सनस्क्रीन और नाइट क्रीम का इस्तेमाल करती हैं।
Image credits: deepika padukone instagram
Hindi
क्ले मास्क
एक्ट्रेस अपने फेस को डिटॉक्स करने के लिए क्ले मास्क भी यूज करती हैं। क्ले मास्क काफी अच्छे से काम करता है और उनकी स्किन को सिर्फ 10 मिनट में फ्रेश, हेल्थ और हाइड्रेट करता है।