Hindi

नेचुरल ब्यूटी

37 की उम्र में भी दीपिका पादुकोण के चेहरे पर ग्लो बरकरार है। एक्ट्रेस एक नेचुरल ब्यूटी लगती हैं। हक कोई उनकी तरह ग्लोइंग स्किन पाना चाहता है।

Hindi

ब्यूटी सीक्रेट्स

हर कोई यह जानना चाहता है कि आखिर दीपिका पादुकोण अपने डेली रूटीन में किन ब्यूटी सीक्रेट्स को फॉलो करती हैं।

Image credits: deepika padukone instagram
Hindi

हाइड्रेटेड रहना

दीपिका अपनी ग्लोइंग स्किन के लिए खुद को हाइड्रेटेड रखती हैं। वह दिनभर खूब पानी पीती हैं। साथ ही एक्ट्रेस स्पा और स्टीम बाथ को भी फॉलो करती हैं।

Image credits: deepika padukone instagram
Hindi

रात का रूटीन

चाहे कुछ भी हो दीपिका रात को सोने से पहले मॉइस्चराइजर लगाना नहीं भूलती हैं। एक्ट्रेस इस दौरान मेकअप को पहले अच्छे से रिमूव कर लेती हैं और फिर मॉइस्चराइजर लगाकर सो जाती हैं।

Image credits: deepika padukone instagram
Hindi

नो मेकअप लुक

दीपिका जिस भी दिन घर पर होती हैं तो वह नोमेकअप लुक में रखती हैं। इस दौरान वह सिर्फ मॉइस्चराइजर और लिपबाम ही लगाती हैं।

Image credits: deepika padukone instagram
Hindi

कराती हैं क्लींजिंग

खूबसूरत बनाने के आजकल फेशियल का डिमांड काफी ज्यादा है। लेकिन दीपिका पार्लर जाकर फेशियल नहीं बल्कि सिर्फ क्लींजिंग ही करवाती हैं।

Image credits: deepika padukone instagram
Hindi

सनस्क्रीन का इस्तेमाल

स्किनकेयर में दीपिका एक्सफोलिएटिंग, क्लींजिंग और रीफिलिंग प्रोजक्ट्स का यूज करती हैं। वह अपनी स्किन को हाइड्रेट रखने के लिए सनस्क्रीन और नाइट क्रीम का इस्तेमाल करती हैं।

Image credits: deepika padukone instagram
Hindi

क्ले मास्क

एक्ट्रेस अपने फेस को डिटॉक्स करने के लिए क्ले मास्क भी यूज करती हैं। क्ले मास्क काफी अच्छे से काम करता है और उनकी स्किन को सिर्फ 10 मिनट में फ्रेश, हेल्थ और हाइड्रेट करता है।

Image credits: deepika padukone instagram

PHOTOS: राशि खन्ना गाउन ही नहीं साड़ी और लहंगे में भी लगती हैं कमाल की

दीपिका से लेकर मलाइका के ये पर्ल ब्लाउज डिजाइन आपको देंगे प्रिंसेस लुक

World Bicycle Day 2023: बच्चों को साइकिल सिखाने का सही तरीका

गर्मियों के लिए कड़क हैं Nora Fatehi के 10 Hairstyles