गर्मियों में बेबी कट हेयर स्टाइल सबकी नंबर-1 पसंद होती है। और अगर इसके साथ आपने फ्लिक्स कटवाएं हैं तो क्या ही कहने। ये हेयरस्टाइल आपको हमेशा कम उम्र का दिखाने में मदद करती है।
नोरा की ये हाई ब्रैड उनके क्राउन से शुरू हो रही है और एक लंबी लेंथ के साथ बहुत क्लासी लग रही है। इसे किसी भी वेस्टर्न आउटफिट के साथ कैरी किया जा सकता है।
अगर आप लहंगा या कोई हैवी इंडियन आउटफिट कैरी कर रही हैं तो आंख बंद करके वेवी बन को चॉइस करें। ये ना सिर्फ समर में कूल लुक देता है बल्कि आपके आउटफिट को भी इनहेंस करता है।
नोरा फतेही का ये मेसी बन हेयरस्टाइल बेहद ट्रेंडी और चिक है। समर में इस कमाल की हेयरस्टाइल को और किसी भी ऑफिस मीटिंग में ट्राई कर सकती हैं।
अगर आप अपने हेयर के साथ एक्पेरिमेंट करना चाहती हैं तो समर में इस तरह के फंकी हाईलाइट्स काफी ट्रेंडी लुक देते हैं।
पोनीटेल का फैशन कभी भी फीका नहीं पड़ता है। इस समर में आप भी नोरा की तरह ये हाई स्लीक पोनीटेल ट्राई करें।
अगर आप अपने बालों को घना दिखाना चाहती हैं। तो आप मैगी कर्ल ट्राई कर सकती हैं ये आपके बालों में बेहतरीन बाउंस और वॉल्यूम ऐड करता है।
फ्रैंच ब्रैड यानी खजूरी चोटी हमेशा इंडियन आउटफिट पर कमाल दिखती है। चोटी की डिटेलिंग ही इस हेयरस्टाइल को खास बनाती है।
शादी और पार्टीज में अक्सर सेलेब्रिटी को आपने ये मरमेड वेव्स हेयर स्टाइल बनाए देखा होगा। क्योंकि इससे बालों को एक हैवी टैक्सचर मिलता है और ये बहुत सुंदर दिखते हैं।
अगर आप एकदम नीट लुक पाना चाहती हैं तो ये साइड पार्टीशन वाली स्लीक पोनीटेल काफी अच्छा ऑप्शन है।