Other Lifestyle

आइसक्यूब को आप भी रगड़ती हैं चेहरे पर तो जान लीजिए ये जरूरी बातें

Image credits: freepik

क्या चेहरे पर आइसक्यूब रब करना सही?

चेहरे पर आइसक्यूब रगड़े या नहीं इसे लेकर बहुत से लोगों के मन में सवाल होता है। तो जवाब है कि हां चेहरे पर बर्फ रब कर सकते हैं खास कर गर्मियों में।

Image credits: freepik

जलन दूर करता है

धूप और गर्म हवाओं की वजह से चेहरे पर रेडनेस और जलन की समस्या हो जाती है। ऐसे में बर्फ रखने से स्किन कूल हो जाता है। इरिटेशन को कम करने में ये मदद करता है।

Image credits: freepik

एक्ने से राहत दिलाए

गर्मी के मौसम में एक्ने की समस्या हो जाती है। आइस क्यूब लगाने से त्वचा शांत होती है। ओपन पोर्स बंद हो जाता है। जिससे एक्ने निकलना बंद हो जाता है।

Image credits: pexels

ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाता है

चेहरे पर आइस क्यूब लगाने से स्कि में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है। ऑक्सीजन लेबल में भी सुधार होता है। जिससे चेहरे में निखार आती है। चेहरा यंग दिखता है।

Image credits: Getty

पफीनेस को करता है दूर

नींद की कमी और तनाव की वजह से आंखों के नीचे डार्क सर्कल (पफीनेस ) की समस्या हो जाती है। बर्फ रगड़ने से ये हल्का हो जाता है। धीरे-धीरे ये पूरी तरह खत्म हो जाता है।

Image credits: pexels

कैसे लगाए आइसक्यूब

गर्मी के मौसम में आइसक्यूब लगाने के लिए एक सूती कपड़ा लें। उससे आइसक्यूब को लपेटे। फिर चेहरे पर धीरे-धीरे लगाएं। डायरेक्ट बर्फ को चेहरे पर ना लगाएं।

Image credits: freepik