Hindi

होममेड हेयर केयर

जान्हवी कपूर के खूबसूरत घने और लंबे बाल का हर कोई दीवाना है। उनके बालों में हमेशा वह चमक होती है जिसका हम सभी सपना देखते हैं। इसका सीक्रेट होममेड हेयर पैक है।

Hindi

हेयर मास्क

जान्हवी कपूर के होममेड हेयर मास्क में 4 खास इंग्रिडियंड हैं और इसे बनाना बेहद आसान है। आप इसे घर पर झटपट तैयार कर सकती हैं।

Image credits: Janhvi kapoor instagram
Hindi

दही

जान्हवी जानती हैं कि दही बालों को मुलायम बनाता है। इसमें प्रोटीन होता है जो आपके बालों को मजबूत बनाकर टूटने से रोकता है। यह बालों को हाइड्रेट रखता है।

Image credits: Janhvi kapoor instagram
Hindi

शहद

बालों के लिए शहद एक कंडीशनर का काम करता है। इसमें एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं जो हेयर ग्रोथ में मदद करते हैं।

Image credits: Janhvi kapoor instagram
Hindi

नारियल का दूध

इस पैक में जान्हवी नारियल का दूध मिलती हैं जो कि मॉइस्चराइजिंग गुणों से भरपूर होता है। यह बालों को चिकना और मुलायम रखता है। साथ ही रूखेपन की समस्या को रोकता है।

Image credits: Janhvi kapoor instagram
Hindi

अंडा

अंडा बालों को बहुत आवश्यक प्रोटीन प्रदान करते हैं। अंडे बालों की ग्रोथ बढ़ाने और चमक जोड़ने में मदद करते हैं। यह बालों के झड़ने को भी नियंत्रित करते हैं।

Image credits: Janhvi kapoor instagram
Hindi

ऐसे बनाएं पैक

जान्हवी सभी सामग्री शहद, दही, अंडा और नारियल का दूध एक कटोरी में अपने बालों की ग्रोथ के हिसाब से मिलती हैं। फिर इसका पेस्ट बना लेती हैं।

Image credits: Janhvi kapoor instagram
Hindi

पैक का इस्तेमाल

अब अपने बालों में इस मास्क का उपयोग करें। इसे बालों पर लगाकर 20 से 30 मिनट तक रखें। इसके बाद शैम्पू और कंडीशनर से धो लें।

Image credits: Janhvi kapoor instagram

दीपिका पादुकोण के स्टाइलिश नेकलेस और इयरिंग से लें हसीन दिखने का IDEA

आइसक्यूब को आप भी रगड़ती हैं चेहरे पर तो जान लीजिए ये जरूरी बातें

मुस्लिम वेडिंग के लिए बेहद क्लासी है हिना खान के ये 10 लुक्स

ऑफिस की पार्टी में आलिया भट्ट के ये क्लासिक लुक को करें कॉपी