दीपिका पादुकोण के स्टाइलिश नेकलेस और इयरिंग से लें हसीन दिखने का IDEA
Hindi

दीपिका पादुकोण के स्टाइलिश नेकलेस और इयरिंग से लें हसीन दिखने का IDEA

दीपिका पादुकोण की खूबसूरती पर फिदा लाखों
Hindi

दीपिका पादुकोण की खूबसूरती पर फिदा लाखों

दीपिका पादुकोण सोशल मीडिया पर अपने लुक्स को लेकर छाई रहती हैं। कभी बेहद कैजुलअल तो कभी हॉट आउटफिट में जब वो दिखाई देती हैं तो लाखों लोगों का दिल धड़कने लगता है।

Image credits: Instagram
भगवा कलर की ड्रेस के साथ गोल इयररिंग्स
Hindi

भगवा कलर की ड्रेस के साथ गोल इयररिंग्स

दीपिका पादुकोण भगवा कलर के आउटफिट के साथ स्काई कलर की टॉप इयररिंग्स का चुनाव किया है। अदाकारा के इस डिजाइन वाली इयररिंग्स मार्केट में 200-250 रुपए के बीच मिल जाएगी।

Image credits: Instagram
गाउन के साथ डायमंड नेकलेस को करें पेयर
Hindi

गाउन के साथ डायमंड नेकलेस को करें पेयर

दीपिका पादुकोण ने ब्लैक गाउन के साथ डायमंड की पतली नेकलेस को पेयर किया है। वैसे तो अदाकारा की यह नेकलेस लाखों की है। लेकिन बाजार में इस डिजाइन के नेकलेस 1000 से नीचे आ जाएंगे।

Image credits: Instagram
Hindi

ग्रीन कलर की स्टोन इयररिंग्स

अगर आप किसी पार्टी में ड्रेस पहनकर जाने वाली हैं तो दीपिका पादुकोण के इस डिजाइन के इयररिंग्स का चुनाव कर सकती हैं। यह काफी स्टाइलिश लुक देगा। 

Image credits: Instagram
Hindi

लेयर्ड इयररिंग्स

वेस्टर्न आउटफिट हो या फिर इंडियन डायमंड की लेयर इयरिंग हर तरह के आउटफिट पर जंचती है। बाजार में इस तरह के डिजाइन वालेइयररिंग्स 100 से 500 रुपए के बीच मिल जाएंगी।

Image credits: Instagram
Hindi

प्लेजर के साथ डायमंड नेकलेस

अगर आप ब्लेजर के साथ नेकलेस को पेयर करना चाहती हैं तो दीपिका के इस लुक से आइडिया ले सकती हैं। इस तरह की नेकलेस ब्लेजर के साथ-साथ इंडियन आउटफिट पर भी फिट बैठती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

गोल्ड इयररिंग्स विथ पर्ल

दीपिका पादुकोण ने ब्लैक साड़ी के साथ छोटी सी गोल्ड ईयरिंग्स को पेयर किया है। जिसके नीचे मोती लगी हुई है। बाजारा में इस तरह की ईयरिंग बड़ी आसानी से और कम कीमत में मिल जाएगी।

Image credits: Instagram
Hindi

पिंक सूट के साथ बड़ी इयररिंग्स

दीपिका पादुकोण पिंक सूट के साथ बिग साइज का झुमका पहना है। अदाकारा इस लुक्स में काफी सुंदर दिख रही हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

पर्ल सेट का ट्रेंड हमेशा

दीपिका पादुकोण ने व्हाइट साड़ी के साथ पर्ल सेट पेयर किया है। आप भी कुछ इस तरह के ज्वेलरी को कस्टमाइज करा सकती हैं। 

Image credits: Instagram

आइसक्यूब को आप भी रगड़ती हैं चेहरे पर तो जान लीजिए ये जरूरी बातें

मुस्लिम वेडिंग के लिए बेहद क्लासी है हिना खान के ये 10 लुक्स

ऑफिस की पार्टी में आलिया भट्ट के ये क्लासिक लुक को करें कॉपी

दादी-नानी के नुस्खे से प्रियंका चोपड़ा रखती हैं अपनी खूबसूरती का ख्याल