Hindi

तुलसी विवाह पर पहन ली कैटरीना जैसी साड़ी, शादी के लिए आ जाएंगे प्रपोजल

Hindi

गुलाबी साड़ी में दिखेंगे एकदम गुलाबो

तुलसी विवाह के दौरान आप इस तरीके के गोल्डन सिल्वर ब्रालेट ब्लाउज पर प्लेन लाइट पिंक साड़ी पर कैरी कर सकती हैं। ये आपको बहुत ही एलिगेंट और क्यूट लुक देगा।

Image credits: Instagram
Hindi

शेडेड सीक्वेंस साड़ी पहने

इन दिनों शेडेड साड़ी का चलन बहुत ज्यादा इन में है। ऐसे में आप इस तरह के ब्राउन शेड में तीन डिफरेंट शेड लेकर सीक्वेंस साड़ी पहन सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

कैटरीना की तरह पहने लाल साड़ी

अगर आपकी अभी-अभी शादी हुई है और यह आपकी पहले देवउठनी ग्यारस है, तो आप इस तरह की लाल रंग की साड़ी पहन सकती है, जिसके ऊपर खूबसूरत फ्लावर्स वर्क किया हुआ है।

Image credits: Instagram
Hindi

तुलसी विवाह पर पहले फुल स्लीव्स ब्लाउज और नेट साड़ी

तुलसी विवाह के मौके पर आप इस तरीके का प्रिंटेड फुल स्लीव्स ब्लाउज पहन सकती है और इसके साथ रस्ट कलर की नेट की साड़ी बहुत शानदार जचेगी।

Image credits: Instagram
Hindi

होरिजेंटल स्ट्राइप साड़ी करें ट्राई

कैटरीना कैफ की तरह आप इस तरह की येलो बेस में गोल्डन होरिजेंटल स्ट्राइप वाली साड़ी भी तुलसी विवाह के दौरान पहन सकती है। ये आपको बहुत ही खूबसूरत लुक देगा।

Image credits: Instagram
Hindi

येलो साड़ी में दिखेंगी एकदम ब्राइट एंड खूबसूरत

ग्यारस के मौके पर आप कैटरीना के इस लुक से इंस्पिरेशन ले सकती है, जिसमें वह गोल्डन बॉर्डर वाली प्लेन येलो साड़ी पहनी नजर आ रही है। इसके साथ एल्बो स्लीव्स ब्लाउज कैरी किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

कैटरीना के इस स्टाइल को करें कॉपी

तुलसी विवाह के मौके पर अगर आप व्रत करके अच्छा वर पाना चाहती हैं, तो कैटरीना की तरह इस तरह की साड़ी भी पहन सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

प्रिंटेड रेड साड़ी पूजा में लगेगी क्लासी

आप इस तरह की रेड प्रिंटेड साड़ी तुलसी विवाह के दौरान पहन सकती हैं। इसके कॉर्नर पर गोल्डन लेस जरूर लगवाएं और इयररिंग्स पहन कर अपने लुक को पूरा करें।

Image credits: Instagram
Hindi

नेट की साड़ी में लगेगी एकदम अप्सरा

तुलसी विवाह के दौरान आप इस तरह की ग्रीन और पिंक कलर की नेट की साड़ी भी पहन सकती है। इसके साथ ग्रीन कलर में ही सीक्वेंस स्लीवलेस ब्लाउज पहनें।

Image credits: Instagram

तुलसी विवाह के दिन करें ये 5 काम, शादीशुदा जिंदगी रहेगी आबाद

50+ की उम्र में लगेंगी हसीन, चुनें शेफाली शाह सी 10 साड़ी और ज्वेलरी

60 पार भी लगेंगी 16 साल की कमसिन, चुनें Jaya Prada सी 10 Ethnic Saree

Neha Sharma की 10 ब्रा डिजाइन, हनीमून पर नई नवेली दुल्हन करें COPY