Hindi

60 पार भी लगेंगी 16 साल की कमसिन, चुनें Jaya Prada सी 10 Ethnic Saree

Hindi

शिफॉन साड़ी से हो जाएगा प्यार

आज कल इस तरह की शिफॉन साड़ी बहुत ही ट्रेंड में है। यह पार्टी साड़ी ज्यादातर महिलाओं की विश लिस्ट का हिस्सा है। इसमें आपको बहुत ही अट्रैक्टिव लुक मिलेगा।

Image credits: instagram
Hindi

ऑर्गेंजा को स्टाइल में करें कैरी

ऑर्गेंजा वर्क में आने वाली साड़ी का फैब्रिक बहुत ही अच्छा होता है। इसके साथ आप सेम मैचिंग वाला सिल्क ब्लेंड ब्लाउज बनवा सकती हैं। जो कि आपको सबसे अलग स्टाइल देगा। 

Image credits: instagram
Hindi

बनारसी साड़ी की बात अलग

यह फैंसी बनारसी साड़ी ट्रेडिशनल और कंटेम्प्रेरी पैटर्न प्रिंट में है। इसके साथ मैचिंग ज्वलेरी को कैरी कर, अपने लुक को कंप्लीट कर सकती हैं। आपके लुक को जो भी देखेगा तारीफ ही करेगा। 

Image credits: instagram
Hindi

कांजीवरम सिल्क में लगेंगी रॉयल

कांजीवरम सिल्क साड़ियां किसी भी फंक्शन, त्योहार पर ट्रेडिशनल और स्टाइलिश लुक के लिए अच्छी च्वॉइस है। इसे आप हमेशा अपनी अलमारी में जरूर रखें।

Image credits: instagram
Hindi

सही चॉइस रहेगी कॉटन लिनन

कई कलर में आने वाली कॉटन लिनन साड़ी पहनने में बहुत ही कम्फर्टेबल लगती है। इसमें आप बॉर्डर के मैचिंग का ब्लाउज चुनें। साड़ी कैजुअल वियर और पार्टी के लिए ट्रेंडी ऑप्शन है।

Image credits: instagram
Hindi

सिल्क साड़ी का रहेगा ठाठ

अगर आपको हैवी वर्क में साड़ी पहनना पसंद है तो इसके लिए आप सिल्क साड़ी ऑप्शन को ट्राई कर सकती हैं। सिल्क साड़ी किसी भी फेस्टिवल पर अच्छी लगती है और रॉयल लुक क्रिएट करती है। 

Image credits: instagram
Hindi

स्टाइल से पहनें कॉटन साड़ी

कॉटन साड़ी में आपको अलग-अलग तरह के आर्ट वर्क ऑप्शन मिल जाते हैं। इसमें आप अपने पसंद के मुताबिक फेब्रिक और पैटर्न वाली साड़ी को स्टाइल कर सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

सिल्क ब्लेंड लाइट वेट साड़ी

किसी भी पूजा, फेस्टिवल या शादी के लिए इस तरह की साड़ी भी पहनकर काफी अच्छी लग सकती हैं। इसमें आपको प्रिंट के साथ जरी वर्क भी मिल जाएगा। चाहे तो गोटा पट्टी वर्क भी ले सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

जॉर्जेट में चुनें इस तरह के प्रिंट

यह जॉर्जेट साड़ी जयप्रदा की काफी सुंदर लग रही है। इसमें आपको मल्टीकलर पैटर्न भी मिल जाएंगे, जो आज कल बहुत ही ट्रेंड में हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

मॉडर्न लुक के लिए फ्रिल लेयर साड़ी

ये साड़ियां पहनने में काफी हल्की होती हैं। इसे आप बहुत की आसानी से बिना प्रेस के 5 मिनट में पहनकर रेडी हो सकती हैं। ये आपको काफी कूल लुक देंगी।

Image credits: instagram

Neha Sharma की 10 ब्रा डिजाइन, हनीमून पर नई नवेली दुल्हन करें COPY

Bestie की शादी में लूट लें महफिल, कॉपी करें Celebs के 8 Ethnic Wear

कौन है Jane Garrett, जिसने Miss Universe में किया बड़ा 'कारनामा'

Winter Wedding में सब कहेंगे हॉट, सादा साड़ी पर पहनें 10 Blouse Design