Other Lifestyle

Bestie की शादी में लूट लें महफिल, कॉपी करें Celebs के 8 Ethnic Wear

Image credits: Our own

हल्दी के लिए एंब्रायडरी लहंगा

सारा अली खान का ये यलो लहंगा आप शादी में हल्दी फंक्शन के लिए रीक्रिएट कर सकती हैं। इसपर गोल्डन एंब्रायडरी वर्क किया गया है। ऐसा पैटर्न आपको आसानी से मार्केट में मिल जाएगा। 

Image credits: instagram

मेहंदी में आजमाएं कटरीना का लुक

ग्रीन कलर के टच के साथ आप ऐसा मल्टी शेड वाला लहंगा अपने लिए खरीद सकती हैं। वेडिंग फंक्शन में ये आपको सबसे अलग लुक देने का काम करेगा।

Image credits: instagram

मल्टी शेड्स सूट का ट्रेंड

वैसे कृति सेनना का ये रेड बेस पर बना मल्टी शेड्स वाला सूट भी बेहतरीन ऑप्शन है। इस तरह के सूट हर लड़की पर कमाल लगते हैं। इसे आप वेडिंग फंक्शन के लिए चूज कर सकती हैं।

Image credits: instagram

सुहाना खान का सीक्वेन क्वीन स्टाइल

शादी के फंक्शन के लिए रात में आप सुहाना खान की तरह पेस्टल कलर साड़ी चुन सकती हैं। सुहाना खान की ये सीक्वेन स्टाइल आपको सबके बीच फैशन क्वीन बना सकती है।

Image credits: instagram

धोती स्टाइल लहंगा दिखेगा सबसे अलग

साड़ी, लहंगा और सूट पहनकर आप बोर हो चुकी हैं तो शिल्पा शेट्टी के इस लुक पर गौर करें। ये धोती स्टाइल लहंगा आपको हजारों की भीड़ में सबसे अलग दिखाने में मदद करेगा। 

Image credits: instagram

ट्रेडिशनल रेड लहंगा ऑप्शन

थीम और ट्रेडिशन को ध्यान में रखकर अगर एथनिक लुक चुनने की बात है तो आलिया का लहंगा कमाल लगेगा। इसे आप आसानी से पास के टेलर पर रीक्रिएट करा सकती हैं।

Image credits: instagram

शिमरी साड़ी से पाएं ग्लैम लुक

इंडो वेस्टर्न लुक के लिए आप आनन्या की तरह ऐसा ट्यूब टॉप और शिमरी साड़ी पहन सकती हैं। इस तरह की साड़ी आपको काफी ग्लैम लुक देगी। 

Image credits: instagram

यलो एंड गोल्डन लहंगा

लाइट वेट में आप इस तरह के ईजी टू वियर लहंगा चुन सकती हैं। इस यलो एंड गोल्डन लहंगा को रीक्रिएट कराना भी आसान है। इसमें आप काफी स्टाइलिश दिखेंगी।

Image credits: instagram