Other Lifestyle

गौर करें ! Winter में होती है ये इन 6 वजहों से डैंड्रफ की समस्या

Image credits: freepik

ड्राई स्कैल्प

ठंडी सर्दियों की हवा ड्राई होती है और इनडोर हीटिंग सिस्टम ह्यूमिडिटी को और कम कर देते हैं। इस ड्राईनेस के कारण सिर की त्वचा रूखी हो सकती है। जिससे रूसी होती है।

Image credits: Getty

गर्म पानी से नहाना

सर्दियों के दौरान, लोग अक्सर गर्म रहने के लिए गर्म पानी से नहाते हैं। गर्म पानी स्कैल्प से उसके प्राकृतिक तेल को छीन सकता है, जिससे स्कैल्प ड्राई होती है और डैंड्रफ हो जाते हैं।

Image credits: Getty

सूर्य के प्रकाश की कमी

सूर्य का प्रकाश विटामिन डी का एक नेचुरल सोर्स है। जो स्कैल्प को हेल्दी रखने में भूमिका निभाता है। सर्दियों के दौरान सूरज की रोशनी में कम रहने से डैंड्रफ की समस्या हो सकती है।

Image credits: Getty

कैप पहनना

सर्दी में बहुत लंबे समय तक टोपी या स्कार्फ आदि पहनते हैं। इससे स्कैल्प पर गर्म और नम वातावरण बन सकता है, जिससे डैंड्रफ की समस्या हो सकती है।

Image credits: Getty

फंगल संक्रमण

ठंड का मौसम मलसेज़िया फंगल डेवलप हो सकता है। जो डैंड्रफ से जुड़ा हुआ है। यह फंगल ड्राई वातावरण में पनपता है।

Image credits: Getty

तनाव

सर्दी का मौसम तनाव के लेबल को बढ़ा सकता है। जिसकी वजह से डैंड्रफ हो सकता है। स्किन भी इससे प्रभावित होता है।

Image credits: Getty