महंगी ड्रेस पहनने में ईशा अंबानी ने मां नीता अंबानी को छोड़ा पीछे
Other Lifestyle Nov 20 2023
Author: Nitu Kumari Image Credits:Instagram
Hindi
ईशा अंबानी के जुड़वा बच्चों का जन्मदिन
18 नवंबर को आद्या और कृष्णा का ईशा अंबानी ने ग्रैंड बर्थडे मनाया। इस दौरान अंबानी फैमिली के साथ-साथ फिल्मी जगत से जुड़े कई सितारे पहुंचे।
Image credits: our own
Hindi
नाना-नानी के गोद में खूब खुश थे दोनों बच्चे
नीता अंबानी और मुकेश अंबानी ने आद्या और कृष्णा को अपने गोद में ले रखा था। नाना-नानी के गोद में दोनों बच्चे काफी खुश नजर आ रहे थे।
Image credits: Instagram
Hindi
पिंक मैक्सी ड्रेस में ईशा
अपने जुड़वा बच्चों के बर्थ डे पर ईशा अंबानी ने पिंक मैक्सी ड्रेस पहन रखी थी।मैक्सी ड्रेस के हर तरफ लाल और सफेद प्रिंट थे। स्ट्रैपी स्लीव्स ड्रेस सिंपल और सोबर लुक दे रहा था।
Image credits: Instagram
Hindi
नो ज्वेलरी लुक
ईशा अंबानी ने इस ड्रेस के साथ सिर्फ ईयरिंग्स को पेयर किया था। मिनिमल मेकअप में वो बेहद ही सिंपल नजर आईं।
Image credits: Instagram
Hindi
ईशा की ड्रेस की कीमत उड़ा देगी होश
सिंपल सा दिखने वाले इस ड्रेस की कीमत जानकर आपको एक बार झटका लगेगा। चैनल ब्रांड के फॉल विंटर 2023 कलेक्शन की इस ड्रेस की कीमत 10 लाख 74 हजार थी।
Image credits: Instagram
Hindi
नी-लेथ ड्रेस में नीता अंबानी
वहीं नीता अंबानी बैगनी कलर के नेट ड्रेस में नाती-नातिन के बर्थडे में पहुंची। इस दौरान उन्होंने डायमंड की ईयरिंग्स पहन रखी थी।
Image credits: Instagram
Hindi
नीता अंबानी के ड्रेस की कीमत
नीता अंबानी के सिंपल सा दिखने वाले नेट की कीमत 1 लाख 81 हजार थी। उन्होंन Dolce &Gabbana की कलेक्शन को पहना था।