Hindi

महंगी ड्रेस पहनने में ईशा अंबानी ने मां नीता अंबानी को छोड़ा पीछे

Hindi

ईशा अंबानी के जुड़वा बच्चों का जन्मदिन

18 नवंबर को आद्या और कृष्णा का ईशा अंबानी ने ग्रैंड बर्थडे मनाया। इस दौरान अंबानी फैमिली के साथ-साथ फिल्मी जगत से जुड़े कई सितारे पहुंचे।

Image credits: our own
Hindi

नाना-नानी के गोद में खूब खुश थे दोनों बच्चे

नीता अंबानी और मुकेश अंबानी ने आद्या और कृष्णा को अपने गोद में ले रखा था। नाना-नानी के गोद में दोनों बच्चे काफी खुश नजर आ रहे थे।

Image credits: Instagram
Hindi

पिंक मैक्सी ड्रेस में ईशा

अपने जुड़वा बच्चों के बर्थ डे पर ईशा अंबानी ने पिंक मैक्सी ड्रेस पहन रखी थी।मैक्सी ड्रेस के हर तरफ लाल और सफेद प्रिंट थे। स्ट्रैपी स्लीव्स ड्रेस सिंपल और सोबर लुक दे रहा था।

Image credits: Instagram
Hindi

नो ज्वेलरी लुक

ईशा अंबानी ने इस ड्रेस के साथ सिर्फ ईयरिंग्स को पेयर किया था। मिनिमल मेकअप में वो बेहद ही सिंपल नजर आईं। 

Image credits: Instagram
Hindi

ईशा की ड्रेस की कीमत उड़ा देगी होश

सिंपल सा दिखने वाले इस ड्रेस की कीमत जानकर आपको एक बार झटका लगेगा। चैनल ब्रांड के फॉल विंटर 2023 कलेक्शन की इस ड्रेस की कीमत 10 लाख 74 हजार थी।

Image credits: Instagram
Hindi

नी-लेथ ड्रेस में नीता अंबानी

वहीं नीता अंबानी बैगनी कलर के नेट ड्रेस में नाती-नातिन के बर्थडे में पहुंची। इस दौरान उन्होंने डायमंड की ईयरिंग्स पहन रखी थी।

Image credits: Instagram
Hindi

नीता अंबानी के ड्रेस की कीमत

नीता अंबानी के सिंपल सा दिखने वाले नेट की कीमत 1 लाख 81 हजार थी। उन्होंन Dolce &Gabbana की कलेक्शन को पहना था।

Image credits: Instagram

Athiya Shetty से चुराएं 8 Idea, लंबा दिखने के लिए पहनें ऐसे सूट-सलवार

टीनएजर्स रहेंगी दिनभर कंफर्ट, पहनें अनुष्का शर्मा जैसी 8 Push Up Bra

16 से 60 पार हर लड़की खूब जमेगी, जब पहनेंगी Farah Khan जैसे 7 Co Ords

हल्दी-मेहंदी से संगीत तक, खूब जचेंगे Ankita Lokhnade के 10 ज्वेलरी सेट