Hindi

16 से 60 पार हर लड़की खूब जमेगी, जब पहनेंगी Farah Khan जैसे 7 Co Ords

Hindi

रेड रूबी को-ऑर्ड सेट

किसी भी पार्टी की जान बनने के लिए फराह खान का ये रेड रूबी को-ऑर्ड सेट कमाल का है। इसे उन्होंने ट्यूब टॉप के साथ पहना है। साथ ही हूप ईयरिंग्स इसमें जान डाल रहे हैं।

Image credits: instagram
Hindi

रेट्रो डेनिम को-ऑर्ड सेट

आजकल कई तरह के रेट्रो क्लोदिंग मार्केट में मिल रहे हैं। जैसे कि फराह खान का ये रेट्रो डेनिम को-ऑर्ड सेट बहुत ही स्टनिंग लग रहा है। इसे आप किसी भी ऑकेजन पर कैरी कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

एंब्रायडरी ब्लैक को-ऑर्ड सेट

अगर आप किसी खास अवसर के लिए खास ड्रेस चुनना चाहती हैं तो अपने पास के बुटीक से ऐसा एंब्रायडरी ब्लैक को-ऑर्ड सेट बनवा सकती हैं। ये काफी क्लासी लगेगा।

Image credits: instagram
Hindi

लूज फिट ब्लेजर को-ऑर्ड सेट

अगर आप कूल वाइब क्रिएट करना चाहती हैं तो ऐसा सेम कलर का इनर आउटफिट चुनकर कोई भी लूज फिट ब्लेजर पेयर कर सकती हैं। ऐसा को-ऑर्ड सेट हर उम्र की लड़की पर अच्छा लगता है।

Image credits: instagram
Hindi

मैटलिक को-ऑर्ड सेट

नाइट पार्टी हो या फिर कोई शादी हो आप इस तरह का कूल सा मैटलिक को-ऑर्ड सेट बाजार से खरीदकर ला सकती हैं। ये काफी बॉडी हगिंग लगते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

लूज पैंट टॉप को-ऑर्ड सेट

इस तरह का लूज पैंट टॉप वाला को-ऑर्ड सेट आप कहीं भी आउटिंग के लिए पहन सकती हैं। ये शॉपिंग से लेकर कैजुअल मीट तक के लिए बेस्ट है।

Image credits: instagram

हल्दी-मेहंदी से संगीत तक, खूब जचेंगे Ankita Lokhnade के 10 ज्वेलरी सेट

लोकल टेलर संग बनें वोकल! सर्दी की शादी के लिए सिलवाएं 10 Suit Styles

छठ घाट पर लगेंगी फैशन क्वीन, जब तैयार होंगी अंकिता लोखंडे की तरह

Shweta Sharda ने 16 की उम्र में छोड़ा घर, 23 साल में रचेंगी इतिहास!