16 से 60 पार हर लड़की खूब जमेगी, जब पहनेंगी Farah Khan जैसे 7 Co Ords
Other Lifestyle Nov 19 2023
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:instagram
Hindi
रेड रूबी को-ऑर्ड सेट
किसी भी पार्टी की जान बनने के लिए फराह खान का ये रेड रूबी को-ऑर्ड सेट कमाल का है। इसे उन्होंने ट्यूब टॉप के साथ पहना है। साथ ही हूप ईयरिंग्स इसमें जान डाल रहे हैं।
Image credits: instagram
Hindi
रेट्रो डेनिम को-ऑर्ड सेट
आजकल कई तरह के रेट्रो क्लोदिंग मार्केट में मिल रहे हैं। जैसे कि फराह खान का ये रेट्रो डेनिम को-ऑर्ड सेट बहुत ही स्टनिंग लग रहा है। इसे आप किसी भी ऑकेजन पर कैरी कर सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
एंब्रायडरी ब्लैक को-ऑर्ड सेट
अगर आप किसी खास अवसर के लिए खास ड्रेस चुनना चाहती हैं तो अपने पास के बुटीक से ऐसा एंब्रायडरी ब्लैक को-ऑर्ड सेट बनवा सकती हैं। ये काफी क्लासी लगेगा।
Image credits: instagram
Hindi
लूज फिट ब्लेजर को-ऑर्ड सेट
अगर आप कूल वाइब क्रिएट करना चाहती हैं तो ऐसा सेम कलर का इनर आउटफिट चुनकर कोई भी लूज फिट ब्लेजर पेयर कर सकती हैं। ऐसा को-ऑर्ड सेट हर उम्र की लड़की पर अच्छा लगता है।
Image credits: instagram
Hindi
मैटलिक को-ऑर्ड सेट
नाइट पार्टी हो या फिर कोई शादी हो आप इस तरह का कूल सा मैटलिक को-ऑर्ड सेट बाजार से खरीदकर ला सकती हैं। ये काफी बॉडी हगिंग लगते हैं।
Image credits: instagram
Hindi
लूज पैंट टॉप को-ऑर्ड सेट
इस तरह का लूज पैंट टॉप वाला को-ऑर्ड सेट आप कहीं भी आउटिंग के लिए पहन सकती हैं। ये शॉपिंग से लेकर कैजुअल मीट तक के लिए बेस्ट है।