Athiya Shetty से चुराएं 8 Idea, लंबा दिखने के लिए पहनें ऐसे सूट-सलवार
Other Lifestyle Nov 20 2023
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:Our own
Hindi
कट-वर्क सूट
इन दिनों लॉन्ग सूट का चलन काफी ज्यादा बढ़ा है। आप सूट में स्टाइलिश और लंबी दिखना चाहती हैं, तो कट वर्ट सूट पहन सकती हैं। इस तरह के लॉन्ग सूट को पहनने से आपकी हाइट अच्छी दिखती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
को-ऑर्ड सलवार सूट
इस तरह का सूट आपको मार्केट में 1500 रुपये से लेकर 3000 रुपये में आसानी से मिल जाएगा। को-ऑर्ड सलवार सूट में सिंपल हेयर स्टाइल करते हुए पर्ल ज्लेवरी वियर करें।
Image credits: instagram
Hindi
एंकल लेंथ पैंट सूट
लंबी दिखने के लिए आपको पजामे के स्टाइल पर ध्यान देने की जरूरत होती है। आप आथिया की तरह पजामी को एंकल लेंग्थ पैंट या फिर प्लाजों के साथ पियर करें।
Image credits: instagram
Hindi
फ्रॉक स्टाइल सलवार सूट
आपको इस तरह का कॉम्बिनेशन वाला सूट मार्केट में 1000 से 3000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा। इस तरह के फ्रॉक स्टाइल सलवार सूट के साथ आप बालों को अच्छा सा हेयर स्टाइल दें।
Image credits: instagram
Hindi
पाकिस्तानी स्टाइल सूट
इस तरह के लूज फिट वाले पाकिस्तानी स्टाइल सूट हमेशा आपको लंबा दिखाने में मदद करते हैं। हैवी एंब्रायडरी के साथ इसे बनवाकर अपना लुक कंप्लीट करें।
Image credits: instagram
Hindi
शरारा स्टाइल सूट
लंबी और स्टाइलिश लुक के लिए आप इस तरह का शरारा सलवार सूट भी वियर कर सकती हैं। ध्यान रखें कि इसपर शॉर्ट कुर्ती सिलवाएं, ताकि आप लंबी दिखीं।
Image credits: instagram
Hindi
प्लाजो ट्रेंड सलवार कमीज
आप लाइट कलर का प्लाजो ट्रेंड सलवार कमीज चूज करें और थोड़ा कढ़ाई पैटर्न में सूट लें। इसके साथ स्टाइलिश लुक के लिए फ्लोर लेंथ दुपट्टा लें। ये आपको काफी क्लासी लुक देगा।
Image credits: instagram
Hindi
अनारकली सूट लुक
कम हाइट वाली लड़िकयों के लिए अनारकली सूट काफी परफेक्ट हो सकता है। यह सूट का एक ऐसा डिजाइन है, जो हमेशा ट्रेंड में रहता है। अनारकली सूट के कई कलर ऑप्शन आपको नजर आएंगे।