Hindi

टीनएजर्स रहेंगी दिनभर कंफर्ट, पहनें अनुष्का शर्मा जैसी 8 Push Up Bra

Hindi

टीशर्ट शेपर स्पोर्ट्स ब्रा

इस तरह की स्पोर्ट्स ब्रा बहुत ही आसानी से आपको मार्केट में मिल जाएंगी। ये टीशर्ट पर बहुत की क्लासी फिटिंग देती है। साथ ही इसे आसानी से पूरा दिन पहना जा सकता है।

Image credits: instagram
Hindi

प्रिंटेट स्टाइल पुश अप ब्रा

हर लड़की के कलेक्शन में प्रिंटेट स्टाइल पुश अप ब्रा जरूर होनी चाहिए। ये कई तरह के कपड़ों पर मैच होती है। साथ ही इससे कभी स्वैट के निशान भी बाहर नहीं दिखते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

डीप नेक पुश अप ब्रा

कभी-कभी आपको अगर टैंक टॉप पहनना हो या फिर डीप नेक टीशर्ट डालकर जिम जाना हो तो इस तरह की डीप नेक पुश अप ब्रा पहनना ही सही ऑप्शन होता है।

Image credits: instagram
Hindi

एवरग्रीन ब्लैक पुशअप ब्रा

हर किसी के कलेक्शन में हमेशा वाइट और ब्लैक स्पोर्ट्स ब्रा जरूर होनी चाहिए। इसे आप कई बार जैकेट व ब्लेजर पर क्रॉप टॉप की तरह भी पहन सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

वन शोल्डर पुश अप ब्रा

अगर आपको स्टनिंग कलेक्शन का शौक है तो इस तरह की ट्रेडिंग वन शोल्डर पुश अप ब्रा भी आपके पास होनी चाहिए। ये कई ट्राउजर पर टॉप का काम करती है।

Image credits: instagram
Hindi

टैंक टॉप पुश अब ब्रा

अगर आप लूज स्टाइल टैंक टॉप ही ज्यादातर कैरी करती हैं तो ध्यान रखें कि आपकी पुश अब ब्रा का गला हमेशा डीप होना चाहिए। ये आपके लुक को काफी अट्रैक्टिव बनाती है। 

Image credits: instagram
Hindi

वी नेक पुश अप ब्रा

फिटिंग के मुताबिक बात करें तो वी नेक हमेशा अच्छी तरह से बॉडी हगिंग होते हैं। ऐसे में आप चाहें तो अपने कलेक्शन में वी नेक पुश अप ब्रा भी जरूर शामिल कर सकती हैं।

Image credits: instagram

16 से 60 पार हर लड़की खूब जमेगी, जब पहनेंगी Farah Khan जैसे 7 Co Ords

हल्दी-मेहंदी से संगीत तक, खूब जचेंगे Ankita Lokhnade के 10 ज्वेलरी सेट

लोकल टेलर संग बनें वोकल! सर्दी की शादी के लिए सिलवाएं 10 Suit Styles

छठ घाट पर लगेंगी फैशन क्वीन, जब तैयार होंगी अंकिता लोखंडे की तरह