Hindi

Madhubani Saree क्यों इतनी फेमस, इस खासियत से बिकती हैं इतनी महंगी!

Hindi

बिहार की लोकप्रिय चित्रकला

मधुबनी,बिहार के लोकप्रिय और प्रसिद्ध चित्रकला में से एक है। ये मधुबनी चित्रकला साड़ी की खूबसूरती को बढ़ाती है। हैंड और मशीन प्रिंट होने के कारण यह साड़ी अलग-अलग दामों में मिलती है।

Image credits: social media
Hindi

रंगोली से हुई शुरुआत

मधुबनी चित्रकला शुरुआत में रंगोली के रूप में थी जो कि धीरे धीरे कपड़े, दीवार और कागज पर बनने लगी। यह चित्र कला बिहार की विश्वविख्यात चित्रकला शैली है। 

Image credits: social media
Hindi

2 प्रकार से बनती है मधुबनी चित्रकला

मिथिलांचल में यह एक फोक पेंटिंग है, इसके दो प्रकार है एक भित्ति चित्र और दूसरी अरिपन। मधुबनी चित्रकला में मिथिलांचल की संस्कृति को चित्र और पेंट के माध्यम से दिखाया गया है।

Image credits: social media
Hindi

यहां पॉपुलर है मधुबनी चित्रकला

मधुबनी चित्रकला बिहार राज्य के दरभंगा, पूर्णिया, सहरसा, मुजफ्फरपुर और नेपाल के कुछ क्षेत्रों की प्रमुख चित्रकला है।

Image credits: social media
Hindi

इतनी होती है कीमत

हाफ मधुबनी प्रिंट में तैयार साड़ी को महिलाएं सस्ते से लेकर महंगे हर दाम में खरीद सकती हैं। यह 2000 से शुरू होकर 2लाख तक में मिलती है। भरी हुई मधुबनी साड़ी की कीमत ज्यादा होती है।

Image credits: social media
Hindi

कई फेब्रिक में मधुबनी साड़ी

मधुबनी प्रिंट की ये साड़ी आपको कॉटन, सिल्क और खादी समेत कई दूसरे फेब्रिक में आसानी से मिल जाएगी। आप इस साड़ी को किसी भी समारोह या ऑफिस के एथनिक वियर में पहन सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

मधुबनी चित्रकला खूबसूरत

मधुबनी प्रिंट बहुत से लोगों को खूब पसंद होती है। बारीकी के साथ बनीं मधुबनी चित्रकला देखने में बहुत सुंदर लगती है। यह अक्सर ट्रेडिशनल लुक की सुंदरता को और बढ़ा देती है।

Image credits: social media

महंगी ड्रेस पहनने में ईशा अंबानी ने मां नीता अंबानी को छोड़ा पीछे

Athiya Shetty से चुराएं 8 Idea, लंबा दिखने के लिए पहनें ऐसे सूट-सलवार

टीनएजर्स रहेंगी दिनभर कंफर्ट, पहनें अनुष्का शर्मा जैसी 8 Push Up Bra

16 से 60 पार हर लड़की खूब जमेगी, जब पहनेंगी Farah Khan जैसे 7 Co Ords