Hindi

कौन है Jane Garrett, जिसने Miss Universe में किया बड़ा 'कारनामा'

Hindi

नेपाल की जेन गैरेट ने रचा इतिहास

73वीं मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में नेपाल की जेन गैरेट ने इतिहास रच दिया है। वो प्लस साइज की पहली मॉडल बनी हैं जिन्होंने इस सौंदर्य प्रतियोगिता में हिस्सा लिया।

Image credits: Instagram
Hindi

22 साल की जेन ने नेपाल को किया रिप्रेजेंट

22 साल की जेन गैरेट ने मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में नेपाल को रिप्रेजेंट किया। सौंदर्य के इस मंच पर वो पूरी तरह कॉन्फिडेंस दिखाई दीं। 

Image credits: Instagram
Hindi

बॉडी पॉजिटिविटी को दिखाया

मिस यूनिवर्स में पहली बार प्लस साइज की प्रतिनिध ने हिस्सा लिया। यह न केवल जेन की भागीदारी को दिखाती है, बल्कि बॉडी पॉजिटिविटी को भी बढ़ावा देती है।

Image credits: Instagram
Hindi

जेन नर्सिंग की स्टूडेंट हैं

मिस यूनिवर्स नेपाल बनने के लिए जेन गैरेट ने 20 अन्य दावेदारों को हराया। वो काठमांडू की एक नर्सिंग स्टूटेंड हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

जेन बढ़ते वजन पर करती हैं खुलकर चर्चा

जेन गैरेट वजन बढ़ने और उसके बाद पीसीओएस डायग्नोसिस से जुड़ी अपनी समस्याओं को खुलकर बताती हैं। वो इन तकलीफों के बाद भी पूरी तरह कॉन्फिडेंस रहती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

मैं खुद से प्यार करती हूं

हाफ अमेरिकन जेन बताती हैं कि कुछ साल पहले मैं कम आत्मसम्मान वाली एक असुरक्षित महिला थी। लेकिन अब मैं खुद से प्यार करती हूं और यही मेरे लिए सफलता है।

Image credits: Instagram
Hindi

औरत हर रूप में सुंदर है

मीडिया से बातचीत में जेन ने बताया कि वो हमेशा से ही दुनिया में बॉडी पॉजिटिविटी फैलाना चाहती हैं, औरत हर रूप में सुंदर है।

Image credits: Instagram
Hindi

मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में आए बदलाव

इस बार मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में ट्रांस वुमेन, मैरेड वुमेन और मदर्स ने हिस्सा लिया। 

Image Credits: Instagram