73वीं मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में नेपाल की जेन गैरेट ने इतिहास रच दिया है। वो प्लस साइज की पहली मॉडल बनी हैं जिन्होंने इस सौंदर्य प्रतियोगिता में हिस्सा लिया।
22 साल की जेन गैरेट ने मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में नेपाल को रिप्रेजेंट किया। सौंदर्य के इस मंच पर वो पूरी तरह कॉन्फिडेंस दिखाई दीं।
मिस यूनिवर्स में पहली बार प्लस साइज की प्रतिनिध ने हिस्सा लिया। यह न केवल जेन की भागीदारी को दिखाती है, बल्कि बॉडी पॉजिटिविटी को भी बढ़ावा देती है।
मिस यूनिवर्स नेपाल बनने के लिए जेन गैरेट ने 20 अन्य दावेदारों को हराया। वो काठमांडू की एक नर्सिंग स्टूटेंड हैं।
जेन गैरेट वजन बढ़ने और उसके बाद पीसीओएस डायग्नोसिस से जुड़ी अपनी समस्याओं को खुलकर बताती हैं। वो इन तकलीफों के बाद भी पूरी तरह कॉन्फिडेंस रहती हैं।
हाफ अमेरिकन जेन बताती हैं कि कुछ साल पहले मैं कम आत्मसम्मान वाली एक असुरक्षित महिला थी। लेकिन अब मैं खुद से प्यार करती हूं और यही मेरे लिए सफलता है।
मीडिया से बातचीत में जेन ने बताया कि वो हमेशा से ही दुनिया में बॉडी पॉजिटिविटी फैलाना चाहती हैं, औरत हर रूप में सुंदर है।
इस बार मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में ट्रांस वुमेन, मैरेड वुमेन और मदर्स ने हिस्सा लिया।