Hindi

50+ की उम्र में लगेंगी हसीन, चुनें शेफाली शाह सी 10 साड़ी और ज्वेलरी

Hindi

येलो लिलेन साड़ी

येलो लिलेन साड़ी के साथ शेफाली शाह ने व्हाइट ब्लाउज को पेयर किया है। गले में ऑक्सीडाइज लेयर वाली हार पहन रखी है। आप भी उनके इस सोबर लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

रेड हैंडलूम साड़ी

बढ़ती उम्र में ग्लिटरी साड़ी से अलग हैंडलूम या लिलेन की साड़ी को चुनना चाहिए। ये ना सिर्फ पहनने में कंफर्टेबल होती है, बल्कि खूबसूरत भी लगती है। 

Image credits: Instagram
Hindi

पिंक सिल्क साड़ी

शादी या फेस्टिव ओकेजन के लिए आप शेफाली शाह की तरह साड़ी को चुन सकती हैं। पिंक सिल्क की साड़ी के साथ आप हैवी हार या गोल्ड की ज्वेलरी को चुन सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

गुलाबी ग्रे मिक्सड साड़ी

शेफाली शाह गुलाबी साड़ी जिसका बॉर्डर ग्रे कलर का रखा गया है बहुत ही सुंदर देखने में लग रहा है। प्लेन साड़ी के साथ आप मिनिमल मेकअप रखें।

Image credits: shefali shah Instagram
Hindi

पर्पल साड़ी

वीनेक ब्लाउज के साथ पर्पल रंग की साड़ी शेफाली को हॉटी लुक दे रही है। बढ़ती उम्र में आप इस तरह की साड़ी तभी कैरी कीजिए जब रंग थोड़ा फेयर हो और फिटनेस भी उनकी तरह हो।

Image credits: shefali shah Instagram
Hindi

फ्लोरल प्रिटेंड साड़ी

आप शेफाली शाह की इस साड़ी को भी वार्डरोब में शामिल कर सकती हैं। फ्लोरल प्रिटेंड साड़ी देखने में काफी अच्छा लगता है। इसके साथ आप सिंपल ज्वेलरी को पेयर कीजिए। 

Image credits: shefali shah Instagram
Hindi

ब्लू कलर की प्योर कॉटन साड़ी

ब्लू कलर की कॉटन स्ट्रिप डिजाइन साड़ी देखने में बहुत ही खूबसूरत लग रही है। आप इसके साथ फुल स्लीव्स ब्लाउज को जोड़कर और भी प्यारा लुक क्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: shefali shah Instagram
Hindi

ग्रीन प्लेन साड़ी

सिंपल ब्लाउज के साथ ग्रीन प्लेन साड़ी में शेफाली पारंपरिक लुक दे रही हैं। झुमका के साथ उन्होंने इस लुक को पूरा किया है। किसी इवेंट के लिए इस तरह की साड़ी परफेक्ट रहती है।

Image credits: shefali shah Instagram
Hindi

ब्लैक एंड व्हाइट स्ट्रिप साड़ी

ब्लैक एंड व्हाइट स्ट्रिप साड़ी के साथ पफ स्लीव ब्लाउज बहुत ही सुंदर लगती है। आप शेफाली की तरह साड़ी को वार्डरोब में जरूर शामिल करें।

Image credits: shefali shah Instagram
Hindi

झुमका पर दिल हारा

लिलेन साड़ी के साथ प्रिटेंड ब्लाउज और झुमका देखकर हर कोई तारीफ करने के लिए आपके पास आने वाला है। शेफाली के इस लुक को ऑफिस के लिए रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: shefali shah Instagram

60 पार भी लगेंगी 16 साल की कमसिन, चुनें Jaya Prada सी 10 Ethnic Saree

Neha Sharma की 10 ब्रा डिजाइन, हनीमून पर नई नवेली दुल्हन करें COPY

Bestie की शादी में लूट लें महफिल, कॉपी करें Celebs के 8 Ethnic Wear

कौन है Jane Garrett, जिसने Miss Universe में किया बड़ा 'कारनामा'