Hindi

तुलसी विवाह के दिन करें ये 5 काम, शादीशुदा जिंदगी रहेगी आबाद

Hindi

तुलसी विवाह कब है

कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि को तुलसी विवाह होता है। इस साल 24 नवंबर को तुलसी विवाह है। सूर्यास्त के बाद तुलसी जी का शालिग्राम जी से शादी कराया जाता है।

Image credits: social media
Hindi

रिश्तों में बढ़ती है मिठास

तुलसी विवाह कराने से वैवाहिक जीवन की दिक्कतें दूर होती हैं। रिश्तों में प्यार और विश्वास बढ़ती है। तुलसी विवाह के दौरान कुछ खास बातों का ख्याल रखना चाहिए।

Image credits: social media
Hindi

गठबंधन में रखें इन बातों का ख्याल

तुलसी जी और शालिग्राम जी का गठबंधन लाल चुनरी और पीला कपड़ा से करना चाहिए। मां तुलसी पर लाल चुनरी रखें और शालिग्राम पर पीला कपड़ा और तब गठबंधन करें।

Image credits: social media
Hindi

तुलसी जी पर जल ना चढ़ाएं

विवाह के दिन तुलसी जी पर जल नहीं चढ़ाना चाहिए। मां तुलसी इस दिन निर्जला व्रत रखती हैं।

Image credits: social media
Hindi

भगवान शालिग्राम पर चढ़ाएं अक्षत

पूजा के समय भगवान शालिग्राम पर दक्षिण की ओर खड़ा होकर अक्षत चढ़ाना चाहिए।

Image credits: social media
Hindi

तिल का करें प्रयोग

शालिग्राम भगवान को मां तुलसी के गमले में रखें। शादी के बाद उनपर तिल चढ़ाना चाहिए। इससे भगवान शालिग्राम प्रसन्न होते हैं।

Image credits: social media
Hindi

11 परिक्रमा जरूर करें

तुलसी विवाह के दौरान तुलसी के पौधे की 11 बार परिक्रमा करनी चाहिए। इससे शादीशुदा जिंदगी में खुशहाली आती है। मतभेद का अंत हो जाता है।

Image credits: social media

50+ की उम्र में लगेंगी हसीन, चुनें शेफाली शाह सी 10 साड़ी और ज्वेलरी

60 पार भी लगेंगी 16 साल की कमसिन, चुनें Jaya Prada सी 10 Ethnic Saree

Neha Sharma की 10 ब्रा डिजाइन, हनीमून पर नई नवेली दुल्हन करें COPY

Bestie की शादी में लूट लें महफिल, कॉपी करें Celebs के 8 Ethnic Wear