Hindi

TV की पार्वती से लेकर रकुल प्रीत सिंह तक, किस दुल्हन का लुक है बेस्ट

Hindi

रकुल प्रीत सिंह हुई जैकी भगनानी की

एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह 21 जनवरी को गोवा में जैकी भगनानी के साथ सात फेरे लिए। इस दौरान उन्होंने जो लहंगा पहना वो काफी प्यारा था। 

Image credits: Instagram
Hindi

पिंक और पीच कलर के लहंगे में रकुल

रकुल प्रीत सिंह ने स्पेशल मूमेंट के लिए पिंक और पीच कलर का लहंगा चुना। फुल स्लीव्स लहंगा में वो बहुत ही प्यारी लग रही थीं।

Image credits: Instagram
Hindi

हैवी ज्वेलरी के साथ पिंक चूड़ा

रकुल ने हैवी ज्वेलरी, हाथों में लाइट पिंक चूड़ा पहना था। वहीं जैकी ने ऑफ व्हाइट शेरवानी चुना था।

Image credits: Our own
Hindi

रेड लहंगा से बॉलीवुड ने तोड़ा नाता!

हालांकि रकुल के ड्रेसअप से फैंस ज्यादा खुश नहीं है। बॉलीवुड में हाल के वक्त में जितनी शादियां हुई है सबने पिच कलर का लहंगा पहना है। रेड लहंगा देखने को लोग तरस गए हैं।

Image credits: Rakul Preet Singh Instagram
Hindi

सोनारिका भदौरिया बनीं दुल्हन

हाल ही में देवों के देव महादेव की पार्वती यानी सोनारिका भदौरिया ने भी सात फेरे लिए। इस दौरान वो रेड कलर के जोड़े में नजर आईं। जिसे देखकर फैंस काफी खुश हुए।

Image credits: Instagram
Hindi

फिश कट लहंगा पहना

सोनारिका भदौरिया का लहंगा ट्रेडिशनल लुक से थोड़ा हटकर था। उन्होंने फिश कट हैवी एंब्रॉयडरी वाला लहंगा चुना था। हैवी दुपट्टे की जगह छोटी ओढ़नी ली थीं।

Image credits: Instagram
Hindi

पार्वती के तरह दिखीं खूबसूरत

हैवी ज्वेलरी और लाल लहंगा में सोनारिका बिल्कुल पार्वती की तरह खूबसूरत लग रही थीं। 

Image credits: Instagram
Hindi

दिव्या अग्रवाल बनीं दुल्हन

बिग बॉस ओटीटी विनर दिव्या अग्रवाल भी दुल्हन बनीं।बॉयफ्रेंड अपूर्वा पडगांवकर के साथ 20 फरवरी को सात फेरे लिए। 

Image credits: Instagram
Hindi

पहना पर्पल लहंगा

दिव्या अग्रवाल शादी के खास मौके के लिए पर्पल लहंगा पहना। उन्होंने एक अलग ही रंग का परिधान अपनी शादी के लिए चुना था। नेटिजन्स को उनका लुक उतना रास नहीं आया। 

Image credits: Instagram

50 पार लगेंगी अपार सुंदर! SRK की बीवी जैसी पहनें 7 साड़ी-ब्लाउज डिजाइन

पिया पर चलाएं हुस्न का जादू, पहनें प्रणिता सुभाष सी 10 शिमरी ड्रेस

पेस्टल लहंगा-फुल स्लीव ब्लाउज रकुल ने कॉपी किया इस एक्ट्रेस का लुक

Ivory में लगेंगी परी! पहनें हटकर दिखने वाले 7 यूनिक आउटफिट