Hindi

नागिन से लंबे बाल संवारना आसान, बनाएं धनश्री सी Hairstyles

Hindi

धनश्री वर्मा से इंस्पायर हेयरस्टाइल

लंबे बालों को संवारना अब आसान! धनश्री वर्मा से इंस्पायर खूबसूरत हेयरस्टाइल टिप्स, फ्रेंच ब्रेड से लेकर सॉफ्ट कर्ल्स तक, हर मौके के लिए परफेक्ट हैं।

Image credits: social media
Hindi

सेंटर फ्रेंचटेल बीच वेव्स हेयरस्टाइल

धनश्री वर्मा की ये सेंटर फ्रेंचटेल बीची वेव्स हेयरस्टाइल एक परफेक्ट देसी डीवा वाइब्स दे रही है। आप शाही एथनिक आउटफिट के साथ इसे बनाकर सुंदरता बढ़ा सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

फ्रेंच ब्रेड मेसी बन हेयरस्टाइल

धनश्री इस पफ-स्टाइल मेसी बन के साथ ठाठदार लग रही हैं। उनकी ये फ्रेंच ब्रेड मेसी बन हेयरस्टाइल, फैशन-फॉरवर्ड महिलाओं के लिए एक पसंदीदा चॉइस है।

Image credits: instagram
Hindi

क्राउन फ्रेंच पोनीटेल हेयरस्टाइल

धनश्री की तरह आप लंबे बालों में ऐसी स्लीक हेयरस्टाइल चुन सकती हैं। आप चाहें तो ऐसी लॉन्ग पोनीटेल को पारंपरिक बनाने के लिए इसमें फैंसी रबरबैंड जोड़ें।

Image credits: instagram
Hindi

रोज एसेसरीज बन हेयर स्टाइल

लुक को फैशनिस्टा बनाना है तो आप ऐसी रोज एसेसरीज बन हेयर स्टाइल चुनें। इसको मांग टीका, सजावटी हेयर पिन जैसे स्टेटमेंट एक्सेसरीज के साथ शादी के लिए बेस्ट बनाएं।

Image credits: social media
Hindi

सॉफ्ट कर्ल हेयर स्टाइल

कैस्केडिंग कर्ल के साथ विंटेज अट्रैक्शन जोड़ना है तो लहंगे या साड़ी के साथ आप ऐसी खूबसूरत सॉफ्ट कर्ल हेयर स्टाइल चुन सतती हैं। लॉन्ग हेयर पर ऐसी स्टाइल स्पॉटलाइट चुरा लेगी।

Image credits: instagram

पटियाला सूट में लगेंगी एकदम पटोला, होली से पहले कर लें सिलेक्ट

Shiva Printed Kurtis: सिर्फ ₹150 में शिवरात्रि लुक बनेगा धार्मिक!

लगेंगी शिव की प्यारी, महाशिवरात्रि के लिए चुनें Sara Ali Khan से 7 सूट

झुके कंधे भी नजर आएंगे तने, श्लोका अंबानी की तरह स्टाइल करें ब्लाउज