नागिन से लंबे बाल संवारना आसान, बनाएं धनश्री सी Hairstyles
Other Lifestyle Feb 17 2025
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:Our own
Hindi
धनश्री वर्मा से इंस्पायर हेयरस्टाइल
लंबे बालों को संवारना अब आसान! धनश्री वर्मा से इंस्पायर खूबसूरत हेयरस्टाइल टिप्स, फ्रेंच ब्रेड से लेकर सॉफ्ट कर्ल्स तक, हर मौके के लिए परफेक्ट हैं।
Image credits: social media
Hindi
सेंटर फ्रेंचटेल बीच वेव्स हेयरस्टाइल
धनश्री वर्मा की ये सेंटर फ्रेंचटेल बीची वेव्स हेयरस्टाइल एक परफेक्ट देसी डीवा वाइब्स दे रही है। आप शाही एथनिक आउटफिट के साथ इसे बनाकर सुंदरता बढ़ा सकती हैं।
Image credits: social media
Hindi
फ्रेंच ब्रेड मेसी बन हेयरस्टाइल
धनश्री इस पफ-स्टाइल मेसी बन के साथ ठाठदार लग रही हैं। उनकी ये फ्रेंच ब्रेड मेसी बन हेयरस्टाइल, फैशन-फॉरवर्ड महिलाओं के लिए एक पसंदीदा चॉइस है।
Image credits: instagram
Hindi
क्राउन फ्रेंच पोनीटेल हेयरस्टाइल
धनश्री की तरह आप लंबे बालों में ऐसी स्लीक हेयरस्टाइल चुन सकती हैं। आप चाहें तो ऐसी लॉन्ग पोनीटेल को पारंपरिक बनाने के लिए इसमें फैंसी रबरबैंड जोड़ें।
Image credits: instagram
Hindi
रोज एसेसरीज बन हेयर स्टाइल
लुक को फैशनिस्टा बनाना है तो आप ऐसी रोज एसेसरीज बन हेयर स्टाइल चुनें। इसको मांग टीका, सजावटी हेयर पिन जैसे स्टेटमेंट एक्सेसरीज के साथ शादी के लिए बेस्ट बनाएं।
Image credits: social media
Hindi
सॉफ्ट कर्ल हेयर स्टाइल
कैस्केडिंग कर्ल के साथ विंटेज अट्रैक्शन जोड़ना है तो लहंगे या साड़ी के साथ आप ऐसी खूबसूरत सॉफ्ट कर्ल हेयर स्टाइल चुन सतती हैं। लॉन्ग हेयर पर ऐसी स्टाइल स्पॉटलाइट चुरा लेगी।