Hindi

Shiva Printed Kurtis: सिर्फ ₹150 में शिवरात्रि लुक बनेगा धार्मिक!

Hindi

ओम कोट्स Printed Kurti

ब्लैक ट्राउज़र्स और ब्लॉक हील्स के साथ इस तरह की वाइट बेस्ड ओम कोट्स Printed Kurti परफेक्ट कॉम्बो रहेगा। ऐसी कुर्ती वीकली आउटिंग या फिर महाशिवरात्रि के दिन खासतौर पर वियर करें।

Image credits: social media
Hindi

हैंडप्रिंट Shiva Printed Kurti

स्ट्राइप्स और ऐब्सट्रैक्ट प्रिंट्स के साथ मॉडर्न लुक के लिए आप ऐसी शॉर्ट हैंडप्रिंट Shiva Printed Kurti चुनें। ये आपको 150 की रेंड में मिल जाएगी। 

Image credits: pinterest
Hindi

नटराज Shiva Printed Kurti

हल्के पेस्टल कलर्स में फ्लोरल प्रिंट के साथ आप ऐसी नटराज Shiva Printed Kurti खरीदें। इसे प्लेन व्हाइट पैंट्स और सिल्वर झुमकों के साथ पहनें। ये कैजुअल डे आउट के लिए बेस्ट हैं।

Image credits: social media
Hindi

एथनिक Shiva Printed Kurti

ट्रेडिशनल बूटे और पैस्ले प्रिंट्स के साथ आप इस तरह की एथनिक Shiva Printed Kurti भी 150 की रेंड में ऑनलाइन ले सकती हैं। इसे कोल्हापुरी चप्पल और ऑक्सिडाइज्ड ज्वेलरी के साथ पेयर करें।

Image credits: social media
Hindi

भगवान शिव प्रिंटेड कुर्ती

भगवान शिव की आकर्षक आकृति के साथ एथनिक टच के लिए ऐसी कुर्ती चुनें। आप इसे प्लेन प्लाजो और बिंदी के साथ ट्रेडिशनल लुक में वियर करें। धार्मिक आयोजनों के लिए ये बेस्ट है।

Image credits: social media
Hindi

ओम प्रिंटेड फुल कुर्ती

आर्टवर्क को मॉडर्न ट्विस्ट में पेश करती ये ओम प्रिंटेड फुल कुर्ती भी शानदार चॉइस है। जूट बैग और हैंडक्राफ्टेड सैंडल्स के साथ जब आप इसे पहनेंगी तो एकदम सादगी की मूरत लगेंगी।

Image credits: social media

लगेंगी शिव की प्यारी, महाशिवरात्रि के लिए चुनें Sara Ali Khan से 7 सूट

झुके कंधे भी नजर आएंगे तने, श्लोका अंबानी की तरह स्टाइल करें ब्लाउज

मस्तानी चाल-गजब स्टाइल ! ननद की शादी में पहनें धनश्री वर्मा सी Saree

49 की उमर में भी लगेंगी कुंवारी, पहनें Sushmita Sen सी 8 साड़ी