Hindi

पटियाला सूट में लगेंगी एकदम पटोला, होली से पहले कर लें सिलेक्ट

Hindi

धोती वाला पटियाला सूट

होली जैसे त्योहार के लिए रंग बिरंगे कपड़े खूब जचते हैं। आप रंगो की होली के लिए धोती वाला पटियाल ले। इसे आप ऑनलाइन और ऑफलाइन ले सकते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

राजस्थानी पटियाला सूट

पंजाब के पटियाला में राजस्थानी स्टाइल बेहद सुंदर और यूनिक लग रहा। इसे आप अपने खास मौके पर पहनें। ये होली शादी जैसे फंक्शन में पहन सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

सिंपल फुल स्लीव्स पटियाला

होली पर पहनने के लिए सिंपल फुल स्लीव्स पटियाला बेहद शानदार और सोबर है। होली पर हल्के गुलाबी रंग का ये पटियाला बेहद खूबसूरत लग रहा।

Image credits: pinterest
Hindi

स्लीवलेस फ्रॉक पटियाला

स्लीवलेस फ्रॉक पटियाला डिजाइन बेहद हर किसी पर जचता है। इस तरक के सूट में आप बेहद बोल्ड लगेंगी। आप होली के लिए ये सूट ले सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

कोल्ड सोल्डर पटियाला सूट

होली के लिए ये सूट पर्फेक्ट होगा। इसमें एथनिक और वेस्टर्न का तड़का आपको बेहद खूबसूरत लुक देगा। 

Image credits: pinterest
Hindi

सिंपल पटियाला सूट

पिंक कलर का ये सूट भले ही सिंपल है। लेकिन इसके साथ लहरिया दुपट्टा सूट को और खूबसूरत बना रहा। ऐसे करल के सूट होली के लिए बेस्ट हो सकता है।

Image credits: pinterest
Hindi

पिंक और व्हाइट पटियाला

पिंक और व्हाइट पटियाला सूट आपके होली को और खूबसूरत बनाएगा। जब आप ये पटियाला सूट पहन कर निकलेंगी तो आपके पति बेहद खुश हो जाएंगे।

Image credits: pinterest

Shiva Printed Kurtis: सिर्फ ₹150 में शिवरात्रि लुक बनेगा धार्मिक!

लगेंगी शिव की प्यारी, महाशिवरात्रि के लिए चुनें Sara Ali Khan से 7 सूट

झुके कंधे भी नजर आएंगे तने, श्लोका अंबानी की तरह स्टाइल करें ब्लाउज

मस्तानी चाल-गजब स्टाइल ! ननद की शादी में पहनें धनश्री वर्मा सी Saree