Hindi

दीया मिर्जा के 10 साड़ी लुक्स को करें ट्राई, पतिदेव की नहीं हटेगी नजर

Hindi

व्हाइट सिक्वेंस साड़ी

व्हाइट कलर की साड़ी में दीया किसी पारी से कम नहीं लग रही है। गले में नैकलेस और माथे पर टीका साथ में कान में मैचिंग टॉप्स में उनका लुक बेहद कमाल का लग रहा है।

Image credits: Instagram
Hindi

फ्लोर प्रिटेंड साड़ी

दीया मिर्जा फ्लोर प्रिटेंड साड़ी में गॉर्जियस लग रही हैं। तरुण तहिलियानी ब्रांड की इस साड़ी को गाउन लुक दिया गया है। 

Image credits: dia mirza Instagram
Hindi

ऑफ व्हाइट कांजीवरम साड़ी

सिंपल ऑफ व्हाइट साड़ी में दीया मिर्जा अपनी खूबसूरती से कहर ढाह रही हैं। सिंपल नेकपीस और मिनिमल मेकअप के साथ अदाकारा ने अपने लुक को कंप्लीट किया है।

Image credits: dia mirza Instagram
Hindi

पीच कलर की साड़ी

बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा दीया मिर्जा पीच कलर की साड़ी में दिलकश अदाएं दिखा रही हैं। मैचिंग ज्वेलरी के साथ अदाकारा ने न्यूड मेकअप किया है।

Image credits: dia mirza Instagram
Hindi

मैटेलिक एथनिक साड़ी

दीया मिर्जा मैटेलिक एथनिक साड़ी में नजर आ रही हैं। इस प्लेन साड़ी के साथ उन्होंने मैचिंग ब्लाउज कैरी किया है। साड़ी के साथ सिल्वर ज्वेलरी को पेयर किया है।

Image credits: dia mirza Instagram
Hindi

प्रिटेंड कॉटन साड़ी

दीया मिर्जा इस साड़ी में पूरी तरह राजस्थानी लुक में दिखाई दे रही हैं। न्यूड मेकअप के साथ अदाकारा ने डार्क लिपिस्टिक से होठों को हाइलाइट किया है। जबकि आंखों को स्मोकी टच दिया है।

Image credits: dia mirza Instagram
Hindi

रेड साड़ी

दीया मिर्जा का यह लुक किसी पर्व त्योहार के लिए परफेक्ट है। रेड साड़ी के साथ अदाकारा ने स्लीवलेस ब्लाउज को पेयर किया है। गले में नेकलेस और ईयरिंग्स से लुक कंप्लीट किया है। 

Image credits: dia mirza Instagram
Hindi

व्हाइट कॉटन साड़ी

व्हाइट साड़ी पर बने ब्लू डॉट इसे काफी खूबसूरत बना रहे हैं। दीया मिर्जा ने इस साड़ी के साथ ब्लू ब्लाउज को पेयर किया है। 

Image credits: dia mirza Instagram
Hindi

येलो प्रिटेंड साड़ी

इस लाइटवेट प्रिटेंड येलो साड़ी में दीया मिर्जा काफी प्यारी लग रही हैं।खुले बालों के साथ अदाकारा ने लुक को कंप्लीट किया है। समर के लिए उनका ये साड़ी लुक बेस्ट है।

Image credits: dia mirza Instagram

कहीं आप भी तो नहीं भेज देते  Whatsapp पर गलत इमोजी, जानें सही मतलब

54 साल में 30 वाली फुर्ती के लिए ऐसी लाइफस्टाइल जीते हैं Ravi kishan

Katrina Kaif की तरह 9 लहंगे पहनकर करें शिव पूजा, मिल सकता है मनचाहा वर

सुहाना की तरह लगना है Red Hot, बस 1200 रु में लें Same to same साड़ी