डायबिटीज पेशेंट को प्रेग्नेंसी के दौरान इन 7 चीजों पर रहना होगा फोकस
Other Lifestyle Jan 24 2024
Author: Nitu Kumari Image Credits:freepik
Hindi
डायबिटीज पेशेंट कैसे करें प्रेग्नेंसी प्लान
पहले से डायबिटीज से पीड़ित महिलाओं को प्रेग्नेंट होने से पहले डॉक्टर की निगरानी में खुद को ले जाना चाहिए। प्रेग्नेंसी से पहले और बाद में शुगर लेबल कंट्रोल करने की जरूरत होती है।
Image credits: pexels
Hindi
ब्लड शुगर पर कंट्रोल जरूरी
डायबिटीज पेशेंट महिलाओं को दवाओं या फिर इंसुलिन का सहारा लेना पड़ता है। प्रेग्नेंसी के दौरान शुगर का बढ़ना जच्चा और बच्चा दोनों के लिए खतरनाक हो सकता है।
Image credits: pexels
Hindi
गेस्टेशनल डायबिटीज
प्रेग्नेंसी के दौरान भी महिलाएं डायबिटीज से पीड़ित हो सकती है जिसे गेस्टेशनल डायबिटीज कहते हैं। आमतौर पर यह बच्चे के जन्म के बाद ठीक हो जाता है।
Image credits: pexels
Hindi
नियमित निगरानी
शुगर पर कंट्रोल करने के लिए सख्य निगरानी का जरूरत होती है। टाइम टू टाइम शुगर टेस्ट कराएं। डॉक्टर के बताए दवाओं का सेवन करें। डॉक्टर से लगातार संपर्क में रहें।
Image credits: pexels
Hindi
पोषण का ख्याल रखें
प्रेग्नेंसी के दौरान डायबिटीज कंट्रोल के लिए संतुलित डाइट की जरूरत होती है। किसी डाइटिशियन से डाइट चार्ट तैयार करा लें। छोटे-छोटे लेकिन अधिक बार भोजन करें।
Image credits: pexels
Hindi
फीजिकल एक्टिविटी
नियमित धीमी गति वाले एक्सरसाइज या वॉक करें। लेकिन इससे पहले अपने डॉक्टर से इसके बारे में बात कर लें। अगर वो अलाउं करते हैं तो फिर रेगुलर इसे करें।
Image credits: pexels
Hindi
मेडिटेशन करें
प्रेग्नेंसी में हार्मोनल बदलाव से मूड स्विंग होता है। ऐसे में इसे कंट्रोल करने और तनाव को दूर करने के लिए मेडिटेशन करें। अच्छी किताबे और म्यूजिक सुनें।
Image credits: Pexels
Hindi
डिलिवरी प्लानिंग
डिलिवरी का तरीका मातृ एवं भ्रूण की भलाई सहित विभिन्न कारकों के आधार पर निर्धारित किया जाएगा। डायबिटीज से पीड़ित महिलाओं को सिजेरियन सेक्शन का खतरा अधिक हो सकता है।