Hindi

हंसा-हंसाकर लोटपोट कर देंगे इंजीनियर्स पर बनें ये 10 मीम्स

Hindi

इंजीनियर्स डे फनी मैसेज

लड़का- बाबा इंजीनियर हूं नौकरी नहीं लग रही है उपाय बताएं?

साधु- कौन सी ब्रांच है बेटा

लड़का- इलेक्ट्रॉनिक्स

साधु- फिर मुझे नहीं पता, क्योंकि मेरी मैकेनिक थी।

Image credits: Getty
Hindi

इंजीनियर्स डे फनी कोट्स

भिखारी- भगवान के नाम पर कुछ दे दे बाबा।

लड़का- यह लें मेरे बीकॉम की डिग्री

भिखारी- अब रुलाएगा क्या पगले, तुझे चाहिए तो मेरी इंजीनियरिंग की डिग्री रख लें।

Image credits: pexels
Hindi

इंजीनियर्स डे 2023 विशेज

4 साल, 40 विषय, 40 असाइनमेंट, 4 हजार घंटे ,एक आम इंसान ऐसा नहीं कर सकता। ऐसा करने वाले हीरो को इंजीनियर कहते हैं।

Image credits: freepik
Hindi

इंजीनियर्स डे जोक्स

इंजीनियरिंग स्टूडेंट- सर हमने कॉलेज में ऐसी चीज बनाई है जिसकी मदद से आप दीवार के आर पार देख सकते हैं।

सर- वाह क्या बात है, क्या चीज?

स्टूडेंट- छेद

सर- दे थप्पड़ पर थप्पड़

Image credits: AP
Hindi

इंजीनियर्स डे जोक्स इन हिंदी

जो खिलौने के टूटने से नहीं रोता, जो फेल होने से नहीं घबराता, जो दिन में सोता और रात में जगता, वह उल्लू नहीं आज का इंजीनियर है कहलाता।

Image credits: pexels
Hindi

इंजीनियर्स डे पर फनी कोट्स इन हिंदी

डॉक्टरी की पढ़ाई के बाद लोग डॉक्टर बनते हैं. लेकिन इंजीनियरिंग की पढ़ाई के बाद आप चपरासी से लेकर मुख्यमंत्री तक कुछ भी बन सकते हैं और हां लक साथ हो तो इंजीनियर भी।

Image credits: pexels
Hindi

इंजीनियरिंग पर मजेदार कोट्स

प्लंबर- सर नल ठीक हो गया है लेबर चार्ज ₹800

इंजीनियर- 1 घंटे में इतनी फीस तो मेरी भी नहीं है।

प्लंबर- जब मैं इंजीनियर था तो मेरी भी नहीं थी।

Image credits: Getty
Hindi

happy engineers day funny message

इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के बाद पापा बेटा से- इन चार सालों में तुमने सबसे मुश्किल काम कौन सा सीखा।

बेटा-छत पर बैठकर तेज हवाओं में एक तिल्ली से तीन सिगरेट जालना।

Image credits: freepik
Hindi

happy engineers day 2023

इंजीनियरिंग का फॉर्म भरते हुए छात्र- यह कॉलेज कैसा है?

चपरासी- बहुत बढ़िया, हमने भी यहीं से इंजीनियरिंग की है।

Image credits: Getty
Hindi

happy engineers फनी फोटो

इंजीनियर्स पर इस तरह की फनी फोटोज भी खूब वायरल होती है।

Image Credits: X