लड़का- बाबा इंजीनियर हूं नौकरी नहीं लग रही है उपाय बताएं?
साधु- कौन सी ब्रांच है बेटा
लड़का- इलेक्ट्रॉनिक्स
साधु- फिर मुझे नहीं पता, क्योंकि मेरी मैकेनिक थी।
भिखारी- भगवान के नाम पर कुछ दे दे बाबा।
लड़का- यह लें मेरे बीकॉम की डिग्री
भिखारी- अब रुलाएगा क्या पगले, तुझे चाहिए तो मेरी इंजीनियरिंग की डिग्री रख लें।
4 साल, 40 विषय, 40 असाइनमेंट, 4 हजार घंटे ,एक आम इंसान ऐसा नहीं कर सकता। ऐसा करने वाले हीरो को इंजीनियर कहते हैं।
इंजीनियरिंग स्टूडेंट- सर हमने कॉलेज में ऐसी चीज बनाई है जिसकी मदद से आप दीवार के आर पार देख सकते हैं।
सर- वाह क्या बात है, क्या चीज?
स्टूडेंट- छेद
सर- दे थप्पड़ पर थप्पड़
जो खिलौने के टूटने से नहीं रोता, जो फेल होने से नहीं घबराता, जो दिन में सोता और रात में जगता, वह उल्लू नहीं आज का इंजीनियर है कहलाता।
डॉक्टरी की पढ़ाई के बाद लोग डॉक्टर बनते हैं. लेकिन इंजीनियरिंग की पढ़ाई के बाद आप चपरासी से लेकर मुख्यमंत्री तक कुछ भी बन सकते हैं और हां लक साथ हो तो इंजीनियर भी।
प्लंबर- सर नल ठीक हो गया है लेबर चार्ज ₹800
इंजीनियर- 1 घंटे में इतनी फीस तो मेरी भी नहीं है।
प्लंबर- जब मैं इंजीनियर था तो मेरी भी नहीं थी।
इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के बाद पापा बेटा से- इन चार सालों में तुमने सबसे मुश्किल काम कौन सा सीखा।
बेटा-छत पर बैठकर तेज हवाओं में एक तिल्ली से तीन सिगरेट जालना।
इंजीनियरिंग का फॉर्म भरते हुए छात्र- यह कॉलेज कैसा है?
चपरासी- बहुत बढ़िया, हमने भी यहीं से इंजीनियरिंग की है।
इंजीनियर्स पर इस तरह की फनी फोटोज भी खूब वायरल होती है।