Hindi

सूट-बूट से लेकर कुर्ता-पजामा तक, ये हैं पीएम मोदी के 10 कूल लुक

Hindi

कस्टमाइज सूट

पीएम मोदी उत्तम क्वालिटी का सूट पहनना पसंद करते हैं। बंदगला का ब्लेजर उन्हें काफी पसंद है। 

Image credits: Getty
Hindi

वी-नेक जैकेट

पीएम मोदी सबसे ज्यादा जिस लुक में नजर आते हैं वो है कुर्ता-पजामा के साथ जैकेट। वी-नेक जैकेट के साथ वो बंद गले का कुर्ता या कॉलर वाला कुर्ता पहनते हैं। 

Image credits: Getty
Hindi

कुर्ता -चूड़ीदार पजामा

पीएम मोदी प्लेन कुर्ता के साथ चूड़ीदार पजामा पहनना पसंद करते हैं। इसके साथ वो गमछा लेकर वो पूरे लुक को यूनिक बना देते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

शर्ट स्टाइल कुर्ता विथ जैकेट

पीएम मोदी अपने कुर्ते के साथ एक्सपेरिमेंट करते हैं। जैसे इस कुर्ते को देखिए जो पारंपरिक स्टाइल से बिल्कुल हटकर है। कॉलर के साथ बाजू भी बिल्कुल शर्ट स्टाइल है। 

Image credits: Getty
Hindi

बंद गला नेहरु जैकेट

पीएम नरेंद्र मोदी ब्लैक बंद गला जैकेट के साथ व्हाइट शर्ट को पेयर किया है। वो काफी स्मार्ट लुक दे रहे हैं। 

Image credits: Getty
Hindi

ब्राउन जैकेट

पीएम मोदी ब्राउन कलर के जैकेट के साथ व्हाइट शर्ट और पजामा को पेयर किए हुए हैं। उनके पास जैकेट के कई सारे शानदार कलेक्शन हैं।

Image credits: Getty
Hindi

टीशर्ट विद हैट

पीएम मोदी इस लुक में लग रहे हैं ना सुपर कूल। टी-शर्ट के साथ ब्राउन जैकेट , ब्लैक हैट और चश्मा उनके लुक को शानदार बना रहा है। ब

Image credits: google
Hindi

योगा ड्रेस

पीएम मोदी वैसे दो रोज योगा करते हैं। लेकिन इंटरनेशनल योगा डे पर उनका यह लुक हमेशा वायरल होता है। 

Image credits: Getty
Hindi

हाफ स्लीव्स कुर्ता विथ चूड़ीदार पजामा

पीएम मोदी कई बार हाफ स्लीव्स कुर्ता में भी नजर आते हैं। चूड़ीदार पजामा के साथ लॉन्ग कुर्ता बहुत ही शानदार लुक देता है।

Image credits: Getty
Hindi

स्काई कलर के कुर्ता के साथ जैकेट

पीएम मोदी सफर के दौरान काफी कंफर्टेबल ड्रेस पहनना पसंद करते हैं। ये लुक उनके इंटरनेशल दौरे की है। 

Image credits: Getty
Hindi

पीएम मोदी का लुक शानदार

पीएम मोदी ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उनका कोई डिजाइनर नहीं है। वो खुद कपड़े चुनते हैं और उसे बनवाते हैं। शायद यहीं वजह है कि उनके हर लुक में एक अलग खूबसूरती नजर आती है।

Image credits: Getty
Hindi

पीएम मोदी का फैशनसेंस जबरदस्त

पीएम मोदी भारतीय राजनीतिक फैशन गेम को दूसरे स्तर पर ले जाने में कामयाब रहे हैं।

Image credits: Getty

जिम-शिम छोड़ आज से करने लगे गरबा, जानें 8 धांसू फायदे

डेट पर पति को करना है मदहोश,तो प्रियंका चोपड़ा के 10 ड्रेस से लें IDEA

शादी में क्यों लाल साड़ी पहनती हैं दुल्हन, जानें इस रंग से जुड़े रहस्य

Rekha की तरह पाना है लॉन्ग हेयर, तो डाइट में लें एवोकाडो समेत 10 फूड