जिम-शिम छोड़ आज से करने लगे गरबा, जानें 8 धांसू फायदे
Other Lifestyle Sep 14 2023
Author: Deepali Virk Image Credits:Getty
Hindi
वेट लॉस
अन्य डांस फॉर्म की तुलना में गरबा हाथ और पैर के मूवमेंट्स बहुत ज्यादा होते हैं, जिससे बॉडी का इंटेस वर्कआउट होता है, जो तेजी से वेट लॉस में मदद करता है।
Image credits: Getty
Hindi
लोअर बॉडी फैट कम करें
गरबा में कई ऐसे स्टेप होते हैं, जिसमें कमर से लेकर पैरों तक की अच्छी एक्सरसाइज होती है। ऐसे में इसे आप पेट की चर्बी, थाई फैट और हिप्स को टोन करने के लिए कर सकती हैं।
Image credits: Getty
Hindi
फेफड़ों को रखें हेल्दी
गरबा एक बेहतरीन कार्डियो एक्सरसाइज है। इससे वजन तो कम होता ही है साथ ही हमारे फेफड़ों के फंक्शन भी बेहतर होते हैं और सांस संबंधी समस्याएं दूर होती हैं।
Image credits: Getty
Hindi
फ्लैक्सिबिलिटी बढ़ाएं
गरबा करने से बॉडी की फ्लैक्सिबिलिटी बढ़ती है। इसके साथ ही मांसपेशियों और जोड़ों के दर्द से भी राहत मिलती है और शरीर की अकड़न दूर होती है।
Image credits: Getty
Hindi
सोशल इंटरेक्शन बढ़ाएं
गरबा एक ग्रुप डांस फॉर्म है। ऐसे में यह आपके सोशल इंटरेक्शन को बढ़ाता है। आप नए लोगों से मिलते हैं और उनके साथ अच्छा रिलेशनशिप बनाते हैं।
Image credits: Getty
Hindi
मांसपेशियों की ताकत बढ़ाएं
गरबा में डिफिकल्ट फुटवर्क और हाथ-पैरों के ढेर सारे मूवमेंट शामिल होते हैं। इससे यह मांसपेशियों को टोन करने के साथ ही मांसपेशियों को ताकत भी देता है।
Image credits: Getty
Hindi
हार्ट हेल्थ को रखें दुरुस्त
गरबा एक कार्डियोवैस्कुलर एक्सरसाइज है, जिसे करने से आपकी हार्ट हेल्थ भी तंदुरुस्त रहती है और ब्लड प्रेशर कोलेस्ट्रॉल जैसी समस्या नहीं होती है।
Image credits: Getty
Hindi
स्ट्रेस को कम करें गरबा
गरबा करने से एंडोर्फिन हार्मोन रिलीज होता है, जो नेचुरल मूड लिफ्टर है। यानी कि अगर आप गरबा करते हैं तो इससे आपका मूड फ्रेश होता है और आपका स्ट्रेस लेवल कम होता है।