Hindi

छोटी आंखों को दिखाएंगी झील सा सुंदर! कृति सेनन से आई मेकअप करें ट्राय

Hindi

पर्पल प्लम शिमर आईलाइनर

कृति सेनन छोटी आंखों को बड़ा और खास लुक देने के लिए काजल की जगह प्लम शिमर आईलाइनर का इस्तेमाल किया है। आप भी छोटी आंखों के लिए ऐसा लुक चुनें। 

Image credits: instagram
Hindi

ब्लू आईशैडो से सजाएं आंखें

कृति ने ब्लू कलर की साड़ी के साथ परफेक्ट तरीके से आईशैडो मैच किया है। साथ में डार्क काजल आंखों को बड़ा दिखा रहा है। 

Image credits: Social Media
Hindi

ब्लैक ड्रेस में ब्राउन आई शैडो

ब्लैक कलर की ड्रेस पहनी है तो आंखों को स्मोकी लुक देने के लिए ब्राउन आईशैडो चुनें। इससे आंखे न सिर्फ बड़ी दिखेंगी बल्कि मिनिमल मेकअप भी चमक जाएगा।

Image credits: Asianet News
Hindi

ब्राउन काजल भी करें ट्राय

आपको मेकअप बॉक्स में सिर्फ ब्लैक नहीं बल्कि ब्राउन काजल भी रखना चाहिए। ऐसा काजल आंखों को हाईलाइट करता है।

Image credits: Social Media
Hindi

डार्क काजल से सजाएं आंखे

आंखों को बड़ा दिखाने की ये ट्रिक पुरानी है। आप डार्क काजल के साथ आईलाइनर का इस्तेमाल करें।

Image credits: instagram
Hindi

आईब्रो को करें सेट

आंखों को बड़ा और सुंदर दिखाने में आईब्रो का मेकअप भी बहुत जरूरी है। आप आईब्रो सेट कराने के बाद आईब्रो पेंसिल से उन्हें डार्क करें। हल्का काजल भी आपको आंखों को सुंदर दिखाएगा। 

Image credits: Instagram

Gajra Hairstyle: 20Rs में बनाएं 6 गजरा हेयरस्टाइल

क्रिसमस में हाथ दिखेंगे खूबसूरत, लगाएं मेहंदी के मिनिमल डिजाइन

हेयरस्टाइल में नहीं दिखेंगे 1 भी छोटे उड़ते बाल, लगाएं ये 4 प्रोडक्ट

Christmas Eve 2025: रेड आउटफिट्स जो आपको बनाएंगे पार्टी की क्वीन