Hindi

Bestie को शादी में गिफ्ट करें 7 साड़ियां, जो बहुरानी लुक पर खूब जमेंगी

Hindi

गोल्डन सीक्वेन वर्क साड़ी

यह खूबसूरत गोल्डन सीक्वेन वर्क साड़ी मैचिंग ब्लाउज के साथ डिजाइनर लुक देती है। इस लाइट वेट साड़ी में आपको कई खूबसूरत आइवरी कलर ऑप्शन मिल रहे हैं, जिनको आप ले सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

पठानी सिल्क साड़ी

इस तरह की पठानी सिल्क साड़ी में आप ब्राइट कलर के अलावा और भी सी ग्रीन कलर ऑप्शन भी चुन सकते हैं। यह साड़ी मैचिंग कलर के सिल्क ब्लाउज के साथ लुक को कम्प्लीट करेगी।

Image credits: instagram
Hindi

गोल्डन वर्क सिफॉन साड़ी

डार्क कलर की साड़ी आज कल फैशन में इन है। सिफॉन फैब्रिक में आने वाली यह साड़ी आप आराम से कई तरह से स्टाइल कर सकती हैं। इस साड़ी पर गोल्डन जरी वर्क मिलता है जो बेहद सुंदर लगता है।

Image credits: instagram
Hindi

ऑफ व्हाइट बॉर्डर वर्क साड़ी

क्लासी और एलेगेंट लुक के लिए आप इस तरह की ऑफ व्हाइट कलर की साड़ी को गिप्ट ऑप्शन में रख सकती हैं। यह जॉर्जेट के साथ मल्टीपल कलर वर्क में मौजूद है। पूरी साड़ी पर छोटी बूटी वर्क मिलेगा।

Image credits: instagram
Hindi

सॉफ्ट कांजीवरम सिल्क साड़ी

शादी फंक्शन के लिए ऐसी सॉफ्ट कांजीवरम सिल्क साड़ी बेहद सुंदर लगती है। इस साड़ी के पल्लू और बॉर्डर पर बेहद सुंदर ट्रेडिशनल जरी वर्क वर्क किया हुआ है, जो खूबसूरती को इन्हैंस कर रही है।

Image credits: instagram
Hindi

जरी वर्क ऑर्गेंजा साड़ी

अगर आपकी बेस्टी को लाइट वेट साड़ी कैरी करना पसंद है, तो इस जरी वर्क ऑर्गेंजा साड़ी को ले सकती हैं। यलो कलर शेड बेहद अट्रैक्टिव लगते हैं, मैचिंग ज्वलेरी के साथ स्टाइलिश लुक मिलेगा।

Image credits: instagram
Hindi

बैंग्लोरी सिल्क साड़ी

बैंग्लोरी सिल्क में आने वाली ऐसी हैवी साड़ी बेस्ट ऑप्शन है, जो नई-नवेली दुल्हन के लिए बेस्ट च्वॉइस हो सकती हैं। यह साड़ी बहुत सारे कलर में आपको मिल जाएगी।

Image credits: instagram

50K में दिसंबर में घूम आए विदेश, ये है सबसे सस्ती और सुंदर डेस्टिनेशन

7 लहंगा डिजाइन! जो अपनी साली को शादी में गिफ्ट कर सकते हैं दूल्हेराजा!

Year Ender 2023: 10 आलिशान शादियां जो इस साल की बनीं Big News

सर्दियों में पहने कश्मीरी स्टाइल वेलवेट सूट, 1K में रीक्रिएट करें लुक