7 लहंगा डिजाइन! जो अपनी साली को शादी में गिफ्ट कर सकते हैं दूल्हेराजा!
Other Lifestyle Dec 06 2023
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:instagram
Hindi
जरी वर्क लहंगा
सर्दियों के मौसम में शादी है तो ऐसे जरी वर्क वाले क्लासी लुक के डिजाइन को चुन सकती हैं। इस खूबसूरत लहंगे को आप हैवी चोली संग पेयर करें।
Image credits: instagram
Hindi
नेट फैब्रिक पेस्टल लहंगा
इस तरह का खूबसूरत नेट फैब्रिक पेस्टल लहंगा आपको मार्केट में लगभग 4000 रुपये से लेकर 6000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा। ये पहनने में फेरिटेल लुक देता है।
Image credits: instagram
Hindi
मल्टी कलर लहंगा
हर शादी में मल्टी कलर लहंगा डिमांड में रहता है क्योंकि ये हर लड़की के लुक को इंहेंस करता है। आप भी अपनी साली को ऐसा हैवी डिजाइन वाला मल्टी कलर लहंगा गिफ्ट में दे सकते हैं।
Image credits: instagram
Hindi
जरदोजी वर्क पाकिस्तानी लहंगा
पिंक शेड में कई तरह के लहंगे आपको मिल जाएंगे। ऐसे में आप जरदोजी वर्क वाले ऐसे पाकिस्तानी लहंगे को भी गिफ्ट ऑप्शन में रख सकते हैं।
Image credits: instagram
Hindi
फ्लोरल प्रिंट लहंगा
रॉयल लुक के लिए आप ऐसे शेड वाले फ्लोरल प्रिंट लहंगे भी ले सकते हैं। इस तरह का खूबसूरत लहंगा आपको मार्केट में लगभग 2000 रुपये से लेकर 7000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा।
Image credits: instagram
Hindi
सीक्वन वर्क लहंगा
शादी, पार्टी और अन्य फंक्शन में सीक्वन वर्क लहंगा हमेशा आपको लाइमलाइट देता है। आप आंख बंद करके इस पैटर्न के डिजाइन लहंगे गिफ्ट के लिए ले सकते हैं।
Image credits: instagram
Hindi
हैवी वर्क लहंगा
आप हैवी से हैवी वर्क का मॉडर्न डिजाइन का लहंगा भी गिफ्ट में चुन सकते हैं। इस खूबसूरत सिंगल रंग वाले लहंगे पर ऐसा नेट का दुपट्टा जरूर डाल सकती हैं। जो कि आपको बहुत कूल लुक देगा।