Hindi

सर्दियों में पहने कश्मीरी स्टाइल वेलवेट सूट, 1K में रीक्रिएट करें लुक

Hindi

कश्मीरी वेलवेट सूट डिजाइन

बॉलीवुड एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी की तरह आप इस तरीके का कश्मीरी वर्क किया हुआ वेलवेट सूट पहन सकती हैं। इसके साथ झुमके पहन कर अपने लुक को पूरा करें।

Image credits: Instagram
Hindi

कंगना रनौत का वेलवेट सूट

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की तरह आप नेवी ब्लू वेलवेट सूट भी कैरी कर सकती हैं, जिस पर केवल गले पर बहुत फाइन वर्क किया हुआ है। इसे उन्होंने स्ट्रेट प्लाजो पैंट के साथ पेयर किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

गौहर खान का वेलवेट सूट

पर्पल प्लाजो के साथ पर्पल कलर का लूज वेलवेट कुर्ता आप कैरी कर सकते हैं, जिस पर गोल्डन कलर का खूबसूरत जरी वर्क किया हुआ है।

Image credits: Instagram
Hindi

दीपिका पादुकोण का वेलवेट सूट

किसी भी मेहंदी फंक्शन में आप इस तरीके का येलो वेलवेट का लूज कुर्ता और प्लाजो कैरी कर सकती हैं। इसके साथ सेम कलर की चुन्नी पेयर करें और पूरे सूट में गोल्डन कलर की बॉर्डर लगवाएं।

Image credits: Instagram
Hindi

फ्लोर लेंथ वेलवेट सूट

आलिया कट में बना हुआ इस तरीके का फ्लोर लेंथ वेलवेट सूट भी आप कैरी कर सकती हैं। इसके साथ कंट्रास्ट में लड्डू पीला कलर की चुन्नी डालकर एकदम हुस्न परी लगें।

Image credits: Instagram
Hindi

शहनाज गिल का वेलवेट सूट

शहनाज गिल का ये लुक नाइट में धांसू लगेगा।उन्होंने ग्रीन कलर का बेल स्लीव्स फाइन वर्क किया हुआ वेलवेट सूट पहना। इसके साथ उन्होंने कंट्रास्ट में लाइट ग्रीन चुन्नी कैरी की थी। 

Image credits: Instagram
Hindi

आलिया भट्ट का वेलवेट सूट

आलिया भट्ट ने ब्लैक कलर का वेलवेट सूट कैरी किया था, जिसके ऊपर गले में डल गोल्ड वर्क किया है। इसके साथ उन्होंने टिशु की चुन्नी कैरी की। आप इस तरह का सूट 1K में स्टिच करवा सकते हैं।

Image credits: Instagram

Ambedkar Death Anniversary: बाबासाहब के 10 अनमोल वचन है प्रेरणास्रोत

'द आर्चीज' की स्क्रीनिंग पर रेखा की साड़ी लुक्स ने लूटी महफिल

Winter में बेबी स्किन की है चाहत, तो इस्तेमाल में लाए ये 7 प्रोडक्ट

हैवी ब्रेस्ट नहीं लगेगी बेढंगी, 'बबीता जी' के 10 ब्लाउज से लें IDEA