Hindi

'द आर्चीज' की स्क्रीनिंग पर रेखा की साड़ी लुक्स ने लूटी महफिल

Hindi

रेड गाउन में सुहाना

अपनी पहली फिल्म ‘द आर्चीज’ की स्क्रीनिंग में सुहाना कपूर ने रेड शिमरी गाउन पहन रखी थी। वो इस आउटफिट में कमाल की लग रही थीं। 

Image credits: Our own
Hindi

खुशी ने श्रीदेवी का पहना गाउन

वहीं खुशी कपूर अपनी पहली डेब्यू फिल्म की स्क्रीनिंग में मां श्रीदेवी का ऑफ शोल्डर गाउन पहना। मां की याद में उन्होंने उनकी ड्रेस को चुना। सिल्वर कलर के गाउन में वो अच्छी लग रही थीं।

Image credits: Our own
Hindi

‘द आर्चीज’ पर जोया का लुक

जोया अख्तर की फिल्म ‘द आर्चीज’ की प्रीमियर पर कई बड़े सितारे पहुंचे। जोया अख्तर ऑफ व्हाइट कलर के थ्री पीस पेंटसूट सेट में पहुंची।जिसमें वो काफी खूबसूरत लग रही है।

Image credits: Our own
Hindi

रेखा पर टिकी नजरें

इस प्रीमियर नाइट में एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा ने भी शिरकत की। जो हमेशा की तरह साड़ी में कहर ढा रही थीं।

Image credits: Our own
Hindi

रेखा ने ग्रीन साड़ी में लूटी महफिल

ग्रीन सिल्क साड़ी के साथ बड़ी ईयरिंग्स और खुले बाल में रेखा गजब की हसीन लग रही थीं। पैपराजी के सामने उन्होंने काफी खूबसूरत पोज दिए।

Image credits: Our own
Hindi

शनाया कपूर व्हाउट लुक में की शिरकत

दोस्त की मूवी की स्क्रीनिंग में शनाया कपूर भी पहुंची। उन्होंने व्हाइट कलर का बॉडी-हगिंग गाउन पहन रखा था। सिंपल मेकअप में वो काफी प्यारी लग रही थीं।

Image credits: Our own
Hindi

भूमि का ब्लैक अंदाज

वहीं भूमि पेडनेकर ब्लैक कलर के ब्लैक क्रॉप टॉप और स्कर्ट में पहुंची। सिंपल मेकअप और खुले बालों में वो काफी बोल्ड लुक दे रही थीं।

Image credits: Our own
Hindi

दीया मिर्जा का अनोखा अंदाज

ब्लैक कलर के वनपीस में दीया मिर्जा एलिगेंट लुक दे रही थीं। 41 की दीया इस ड्रेस में 20 की लग रही थीं।

Image credits: Our own
Hindi

जाह्नवी कपूर का ग्लोइंग लुक

जाह्नवी कपूर ने अपनी बहन खुशी कपूर की फिल्म की स्क्रीनिंग के लिए काफी एलिगेंट लुक को चुना था। वो स्टोन वर्क किए गए ड्रेस में पहुंची थीं।

Image credits: Our own
Hindi

कैटरीना का लेदर लुक

द आर्चीज के प्रीमियर में कैटरीना कैफ लेदर से बनी ब्लैक ड्रेस में नजर आईं। न्यूड मेकअप और नो ज्वेलरी लुक में वो अच्छी लग रही थीं।

Image credits: Our own

Winter में बेबी स्किन की है चाहत, तो इस्तेमाल में लाए ये 7 प्रोडक्ट

हैवी ब्रेस्ट नहीं लगेगी बेढंगी, 'बबीता जी' के 10 ब्लाउज से लें IDEA

भाई की शादी में लगना है शहजादी, तो ट्राई करें अदिति राव के 10 लहंगे

बिना dry clean के सालों साल नया बना रहेगा ओवरकोट, बस ऐसे करें साफ