Hindi

Ambedkar Death Anniversary: बाबासाहब के 10 अनमोल वचन है प्रेरणास्रोत

Hindi

डॉ भीमराव अंबेडकर पुण्यतिथि

"मैं किसी समुदाय की प्रगति को महिलाओं द्वारा हासिल की गई प्रगति के आधार पर मापता हूं।"

Image credits: adobe stock
Hindi

बाबासाहेब अंबेडकर की पुण्यतिथि

"जीवन लंबा होने के बजाय महान होना चाहिए।"

Image credits: adobe stock
Hindi

डॉ भीमराव अंबेडकर मोटिवेशनल कोट्स

"मुझे वह धर्म पसंद है जो स्वतंत्रता, समानता और भाईचारा सिखाता है।"

Image credits: adobe stock
Hindi

बाबासाहेब आंबेडकर मोटिवेशनल कोट्स

"मनुष्य नश्वर हैं। विचार भी नश्वर हैं। एक विचार को प्रचार-प्रसार की उतनी ही आवश्यकता होती है जितनी एक पौधे को पानी की। अन्यथा, दोनों सूख जाएंगे और मर जाएंगे।

Image credits: adobe stock
Hindi

भीमराव अंबेडकर पुण्यतिथि मैसेज

"मैं अंग्रेजों का आभारी हूं। उन्होंने मुझे अवसर दिए। उन्होंने मुझे सोचना सिखाया, मैंने कानून की पढ़ाई की और बैरिस्टर बन गया।"

Image credits: adobe stock
Hindi

युवाओं के लिए भीमराव अंबेडकर के कोट्स

"राजनीतिक लोकतंत्र तब तक टिक नहीं सकता जब तक उसके आधार पर सामाजिक लोकतंत्र न हो।"

Image credits: adobe stock
Hindi

बाबासाहेब आंबेडकर मोटिवेशनल कोट्स

"शिक्षित करो, आंदोलन करो, संगठित हो।"

Image credits: adobe stock
Hindi

Bhimrao Ambedkar's death anniversary

"कानून और व्यवस्था राजनीतिक शरीर की दवा है और जब राजनीतिक शरीर बीमार हो जाता है, तो दवा दी जानी चाहिए।"

Image credits: adobe stock
Hindi

बाबासाहब के 10 अनमोल वचन

"ज्ञान का विकास ही मनुष्य का अंतिम लक्ष्य होना चाहिए।"

Image credits: adobe stock

'द आर्चीज' की स्क्रीनिंग पर रेखा की साड़ी लुक्स ने लूटी महफिल

Winter में बेबी स्किन की है चाहत, तो इस्तेमाल में लाए ये 7 प्रोडक्ट

हैवी ब्रेस्ट नहीं लगेगी बेढंगी, 'बबीता जी' के 10 ब्लाउज से लें IDEA

भाई की शादी में लगना है शहजादी, तो ट्राई करें अदिति राव के 10 लहंगे